नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा एजुकेशन हब, YEIDA करेगा संस्थागत प्लॉट की ई-नीलामी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (1 जुलाई 2025): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के निकट शैक्षणिक संस्थानों (Educational Institutions) के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए बड़ी योजना की घोषणा की है। प्राधिकरण ने सेक्टर 17, 18, 20, 22ई, 17ए और 13 में कुल 15 संस्थागत प्लॉट की ई-नीलामी करने का निर्णय लिया है, जहां स्कूल(School), कॉलेज(College), विश्वविद्यालय(University), और शोध संस्थान (Research Institute) स्थापित किए जा सकेंगे।

31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो गई है, जो 31 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक संस्थाएं और एजुकेशनल ट्रस्ट इस अवधि के भीतर आवेदन कर सकते हैं। योग्य आवेदकों की सूची 28 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी, जबकि 4 सितंबर को ई-नीलामी (E–Auction) के माध्यम से प्लॉट आवंटन (Plot Allotment) किया जाएगा।

स्कूलों के लिए आरक्षित हैं 10 प्लॉट

YEIDA अधिकारियों के अनुसार, योजना में माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 12वीं तक) के निर्माण के लिए 10 प्लॉट विशेष रूप से आरक्षित किए गए हैं। ये प्लॉट सेक्टर 17, 18, 20 और 22ई में स्थित हैं। इन भूखंडों का आकार विभिन्न है:

4 प्लॉट – 8,000 वर्गमीटर

1 प्लॉट – 8,400 वर्गमीटर

2 प्लॉट – 9,400 वर्गमीटर

3 प्लॉट – लगभग 10,115 वर्गमीटर

कॉलेज और विश्वविद्यालयों के लिए हैं बड़े भूखंड

इसके अतिरिक्त, प्राधिकरण ने उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 5 बड़े प्लॉट भी शामिल किए हैं, जो विश्वविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजो (Medical College), डिग्री कॉलेजों (Degree College), पीजी कॉलेजों (PG), इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन संस्थानों (Engineering and Management Organization), खेल कॉलेजों, एकीकृत आवासीय कॉलेजों और अनुसंधान एवं विकास केंद्रों की स्थापना हेतु प्रस्तावित हैं।

ये भूखंड सेक्टर 17ए, 13 और 22ई में स्थित हैं, जिनका आकार 27,000 वर्गमीटर से लेकर 83,822 वर्गमीटर तक है। इनकी आरक्षित कीमत 39 करोड़ रुपये से शुरू होकर 105 करोड़ रुपये से अधिक है।

नोएडा एयरपोर्ट के पास शिक्षा के अवसर

YEIDA की यह पहल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र को शैक्षणिक हब (Educational hub) के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इससे न केवल शैक्षणिक संस्थानों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। इच्छुक संस्थाएं और ट्रस्ट YEIDA की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से योजना संबंधी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।