डॉ. अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी: ग्रेटर नोएडा के युवक पर केस दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30 जून 2025): संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने एक बार फिर से सामाजिक सौहार्द (Social Harmony) को झकझोर दिया है। यह मामला दनकौर कस्बे का है, जहां एक युवक द्वारा डॉ. अंबेडकर की तस्वीर के साथ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर साझा किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान दनकौर निवासी तुषार के रूप में हुई है। तुषार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) पर डॉ. अंबेडकर की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक भाषा (Offensive Language) का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट साझा की, जो कुछ ही समय में वायरल हो गई।

इस मामले की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी (Bhim Army) के जिला संयोजक नागेंद्र आजाद ने रविवार शाम को दनकौर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। नागेंद्र आजाद ने बताया कि इस प्रकार की टिप्पणियां समाज में नफरत फैलाने का कार्य करती हैं और यह संविधान निर्माता का अपमान है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।पोस्ट वायरल होने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिला। सोशल मीडिया पर भी इस घटना की निंदा की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है, और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।