अखिल भारतीय मौर्य महासंघ की नई राष्ट्रीय टीम गठित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30 जून 2025): अखिल भारतीय मौर्य महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आम चुनाव रविवार, 29 जून को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी भारत सिंह कुशवाहा की देखरेख में यह चुनाव (Election) सर्वसम्मति से आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के तीन पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई।

अखिल भारतीय मौर्य महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठन के लिए चुनाव अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद के लिए आम सदस्यों से नामांकन पत्र माँगे गये थे। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 15 जून को तक थी, जिसमें किसी भी पद के लिए एक भी नामांकन पत्र प्राप्त न होने पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने 20 जून को एक विज्ञप्ति जारी कर यह सूचित किया गया। कि पूर्व निर्धारित तिथि 29 जून आम सभा में उपस्थित सदस्यों की आम सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामन्त्री और कोषाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।

29 जून को आम चुनाव के लिए आयोजित आम सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रवेश कुमार को अखिल भारतीय मौर्य महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ० हरिराम मौर्य को राष्ट्रीय महामन्त्री, आर॰डी॰ मौर्य को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया। ये तीनो चयनित पदाधिकारी आपसी सहयोग से राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चयन करके रजिस्ट्रार कार्यालय और बैंक खाता संचालन के लिए हस्ताक्षर प्रमाणन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सूची प्रस्तुत करेंगे।

अखिल भारतीय मौर्य महासंघ एक सामाजिक संस्था है, जिसका संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रेम सौहार्द भाईचारा और समरसता के द्वारा पारस्परिक सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। करुणा मैत्री समता मूलक समाज की स्थापना सर्वजन कल्याण की भावना पैदा करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। प्राचीन भारतीय संस्कृति और विरासत की रक्षा करना, भौतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से समाज को स्वावलंबी बनाने के लिए सभा गोष्ठी के माध्यम से जागरुक करना, कुप्रथाओं और अन्धविश्वास से मुक्ति दिलाना, समाज को नैतिक और चारित्रिक विकास की ओर उन्मुख करना।

सम्पूर्ण विश्व में शान्ति के संस्थापक करुणाशील महामानव भगवान गौतम बुद्ध की शिक्षाओं को जन जन में फैलाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय मौर्य महासंघ द्वारा ग्रेटर नॉएडा में शाक्य मौर्य सैनी कुशवाहा समाज के सहयोग से एक हज़ार वर्ग मीटर भूखण्ड पर एक भव्य भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध केन्द्र की स्थापना करके भगवान बुद्ध द्वारा निर्देशित ध्यान विपश्यना केन्द्र, छात्रावास, सभागार, अतिथि निवास आदि व्यवस्था की योजना है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से अप्रूव्ड चार तल वाले भवन की दूसरी छत की ढलाई का कार्य शीघ्र होने वाला है।‌।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।