BS-4 डीजल बसों को लेकर ट्रांसपोर्टर्स का बड़ा ऐलान, क्या कहा?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (29 जून 2025): दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने आज स्पष्ट किया कि वह ऑल इंडिया मोटर्स कांग्रेस की उस मीटिंग में शामिल नहीं हुई जो 1 नवम्बर 2025 से CAQM द्वारा डीजल BS-4 टेम्पो ट्रकों पर लगाए जा रहे प्रतिबंध के विरोध में बुलाई गई थी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि उनका संगठन केवल टूरिस्ट टैक्सी, टेम्पो ट्रैवलर और बस व्यवसाय से जुड़े ट्रांसपोर्टर्स का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा, “हमने कोरोना, आतंकवाद, युद्ध और आर्थिक संकटों के बीच अपने व्यवसाय को दोबारा खड़ा किया है। अब अगर हमारी वैध रजिस्टर्ड गाड़ियों को उनकी निर्धारित ‘लाइफ’ से पहले ही बंद किया गया, तो हम बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।”

संजय सम्राट ने बताया कि वर्ष 2020 तक ट्रांसपोर्टर्स ने BS-4 डीजल गाड़ियां खरीदी थीं, लेकिन कोरोना के कारण दो वर्षों तक व्यवसाय ठप रहा। कई गाड़ियों की किस्तें ट्रांसपोर्टर्स ने खुद चुकाईं, कुछ की रिकवरी हो गई। फिर, पहलगाम में आतंकी हमले और पाकिस्तान युद्ध जैसे हालातों ने फिर से काम चौपट कर दिया।

CAQM पर लगाया मनमानी का आरोप

उन्होंने कहा कि CAQM की नीतियों ने ट्रांसपोर्टर्स को मानसिक और आर्थिक रूप से बुरी तरह झकझोर दिया है। “हमने 26 जून को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर अपनी बात रखी है और उन्होंने हमारी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया है,” सम्राट ने कहा।

ट्रक यूनियन से असहमति
उन्होंने स्पष्ट किया कि आज की बैठक ट्रकों से संबंधित थी और उन यूनियनों ने कभी टूरिस्ट टैक्सी-बस यूनियनों का समर्थन नहीं किया, “इसलिए हम उनकी लड़ाई में हिस्सा नहीं लेंगे।”

टूरिस्ट बसों की ‘लाइफ’ तक चलने की मांग

संजय सम्राट ने कहा कि यदि केंद्र या राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में दर्ज गाड़ी की वैधता के अनुरूप रोड पर चलने की अनुमति नहीं दी, तो ट्रांसपोर्टर्स उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।