Yamuna Authority Breaking: सीएम योगी के सबसे विश्वस्त अधिकारी के हाथ में यमुना प्राधिकरण की कमान!
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (29 जून 2025): उत्तर प्रदेश शासन ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह (IAS Rakesh Kumar Singh) को दो अहम पदों की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के प्रमुख सचिव पद पर कार्यरत राकेश कुमार सिंह को अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। उन्हें इन दोनों पदों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जेवर एयरपोर्ट उद्घाटन से पहले बड़ा प्रशासनिक बदलाव
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राकेश कुमार सिंह अब मुख्यमंत्री कार्यालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट और यमुना प्राधिकरण से जुड़े विकास कार्यों की निगरानी भी करेंगे। यह नियुक्ति जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण के आगामी उद्घाटन को ध्यान में रखते हुए की गई है।
यमुना प्राधिकरण के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
YEIDA क्षेत्र में औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचा निर्माण और निवेश को बढ़ावा देने का कार्य किया जाता है। इस क्षेत्र में लगातार निवेशकों की रुचि बढ़ रही है। ऐसे में राकेश कुमार सिंह जैसे अनुभवी अफसर की नियुक्ति से प्राधिकरण के कामों में गति और पारदर्शिता आने की उम्मीद की जा रही है।
अनुभव और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं राकेश कुमार सिंह
राकेश कुमार सिंह का प्रशासनिक करियर लंबा और विविध अनुभवों से भरा रहा है। वे पूर्व में कई अहम विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब एक साथ तीन रणनीतिक जिम्मेदारियों के साथ वे यूपी सरकार की विकास योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
नोएडा एयरपोर्ट: उत्तर भारत के लिए गेमचेंजर परियोजना
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) न केवल उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास, बल्कि पूरे उत्तर भारत की कनेक्टिविटी और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है। इसके पहले चरण का कार्य अंतिम चरण में है, और अब इसकी निगरानी सीधे मुख्यमंत्री के विश्वस्त अधिकारी के हाथ में है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।