दीवार तोड़ने पर डेल्टा-1 में हंगामा, बिल्डर पर आरोप, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से सख्त कार्रवाई की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 जून 2025): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-1 स्थित कमर्शियल बेल्ट में एक बार फिर निर्माण कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि भूखंड संख्या C-6 पर निर्माण कर रही कावेरी टेक्नोवुल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की अनुमति के बिना सेक्टर की पुरानी सुरक्षा दीवार को तोड़ दिया है। मामले को लेकर न सिर्फ प्राधिकरण बल्कि जनप्रतिनिधियों को भी सूचित किया गया है।

डेल्टा-1 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जितेंद्र भाटी (RWA President Jitendra Bhati) ने जानकारी दी कि गेट नंबर-4 के पास दीवार को गिराकर बिल्डर अपने भूखंड को ‘दो साइड ओपन’ बनाने की कोशिश कर रहा है, जो पूरी तरह नियमों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि दीवार गिराने की यह हरकत सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीवर, ड्रेनेज और पाइपलाइन जैसे मूलभूत ढांचे को भी खतरे में डाल रही है, खासकर मानसून के मौसम में।

गौरतलब है कि प्राधिकरण ने इस तरह की हरकत पर पहले भी कार्रवाई की थी। वर्ष 2018 में बिल्डर को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी और पांच लाख रुपये जुर्माना भरने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे प्राधिकरण की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि दीवार सेक्टर की मूल ले-आउट का हिस्सा है और किसी भी तरह का बदलाव बोर्ड बैठक की मंजूरी के बिना नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण न सिर्फ दीवार को तत्काल दुरुस्त कराए बल्कि बिल्डर के खिलाफ नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित करे।

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे सामूहिक विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस बीच टेन न्यूज नेटवर्क की टीम कावेरी बिल्डर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पक्ष जानने का प्रयास कर रही है। जैसे ही उनका बयान प्राप्त होगा, उसे इस खबर में जोड़ा जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।