नई दिल्ली (28 जून 2025): दिल्ली के शाहदरा में 19 वर्षीय यश की चाकू मारकर हत्या के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। जहां शुरुआत में इसे रोडरेज की घटना बताया गया था, वहीं अब मृतक की मां ने दावा किया है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है, जो यश के प्रेम संबंधों से जुड़ी हुई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यश एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन वह लड़की अन्य लड़कों से भी बात करती थी, जिससे यश मानसिक तनाव में रहता था। मां ने आरोप लगाया कि इसी प्रेम प्रसंग को लेकर साजिश रची गई और यश की हत्या कर दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब इस नए एंगल से जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यश की हत्या करने वाले तीन आरोपियों अमन, लकी और एक नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच में सामने आया है कि वारदात के दिन यश का पीछा करते हुए गीता कॉलोनी पुस्ता फ्लाईओवर पर आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। अब पुलिस यश और संबंधित लड़की के कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया चैट्स और संभावित लिंक को खंगाल रही है।
मृतक की मां ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा इकलौता था और अब मेरा जीवन अधूरा हो गया है। मैं चाहती हूं कि मेरे बेटे को न्याय मिले और उसकी हत्या के पीछे की असल साजिश बेनकाब हो। सीबीआई ही इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सकती है।” उनका यह भी कहना है कि जिन लोगों पर शक है, उनके परिवार पहले कभी यश के पिता की फैक्ट्री में काम कर चुके हैं, जिससे उनके पारिवारिक संबंध भी रहे हैं। यह बात मामले को और उलझा रही है।
स्थानीय विधायक और पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं, यश की मां लगातार सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के जरिए भी अपनी आवाज उठा रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस संघर्ष में उनके साथ खड़े रहें। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ अन्य डिजिटल साक्ष्यों के माध्यम से यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हत्या महज झगड़े का नतीजा थी या सचमुच प्रेम प्रसंग की कोई गहरी साजिश इसके पीछे है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।