नई दिल्ली में 105 नई DEVI इलेक्ट्रिक बसें रवाना, सीएम रेखा गुप्ता ने किया उद्घाटन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27 जून 2025): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ( CM Rekha Gupta) ने शुक्रवार को राजधानी को स्वच्छ और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन की दिशा में एक नई सौगात दी। उन्होंने नारंगी रंग की 105 नई DEVI (Delhi EV Inter-connector) इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और नरेला स्थित सेक्टर A9 डिपो का उद्घाटन किया। गुप्ता ने बताया कि यह डिपो मात्र 90 दिनों में बनकर तैयार हुआ है, जो उनकी सरकार की काम के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाता है। उन्होंने इस पहल को दिल्ली के पर्यावरण और यात्रियों की सुविधा के लिए अहम बताया। मुख्यमंत्री ने इसे “स्वच्छ और कुशल ट्रांसपोर्ट का रेखा गुप्ता मॉडल” कहा।

इस मौके पर रेखा गुप्ता ने पूर्व आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) को जानबूझकर घाटे में डाला और बस नेटवर्क को तोड़ दिया। उन्होंने कहा, “बसें दिल्ली की जीवनरेखा हैं, लेकिन पिछली सरकार के दौरान रूट काटे गए, बसें घटाई गईं और भ्रष्टाचार बढ़ा।” उन्होंने CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि AAP सरकार के कार्यकाल में DTC को ₹65,000 करोड़ का नुकसान हुआ।

गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना भी AAP सरकार की लापरवाही और घोटालों की भेंट चढ़ी। उन्होंने कहा कि पैनिक बटन जैसी व्यवस्था सिर्फ दिखावे के लिए की गई थी, जबकि असली सुधार अब देखने को मिल रहे हैं। नई 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसें एसी, पैनिक बटन और रियल टाइम मॉनिटरिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। गुप्ता ने कहा कि कागज के टिकट हटाकर स्मार्ट कार्ड प्रणाली भ्रष्टाचार रोकने के लिए लागू की गई थी, जिसे लेकर AAP ने अफवाहें फैलाईं।

दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने भी कार्यक्रम में अपनी बात रखी और कहा कि पिछली सरकार ने समय पर बसें नहीं मंगवाईं, जिससे जनता को परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि पहले DEVI बसें हरे रंग की होती थीं, लेकिन अब पूरी नई फ्लीट नारंगी रंग में लाई गई है जो ज्यादा आकर्षक और आधुनिक दिखती है। मंत्री ने कहा कि जल्द ही और बसें जोड़ी जाएंगी ताकि दिल्ली में यात्रा सुविधाजनक और प्रदूषणमुक्त हो सके।

दिल्ली भाजपा नेता योगेन्द्र चंदोलिया ने AAP के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये नई DEVI बसें पूरी तरह भाजपा सरकार की देन हैं। उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने कभी छोटी इलेक्ट्रिक बसें नहीं खरीदीं, जबकि नई बसें 23 बैठने और 17 खड़े यात्रियों की क्षमता के साथ दिल्ली की संकरी गलियों के लिए एकदम उपयुक्त हैं। चंदोलिया ने इसे “असली रेखा गुप्ता मॉडल” बताते हुए दावा किया कि भाजपा सरकार 2027 तक दिल्ली की पूरी बस फ्लीट को इलेक्ट्रिक बनाने की दिशा में काम कर रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।