जेवर बांगर में 10 करोड़ की लागत से बना राजकीय कन्या महाविद्यालय, इसी सत्र से शुरू होंगे शैक्षणिक कार्य

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 जून 2025): ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा (Higher Education) का अवसर देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए जेवर बांगर में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित नया राजकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) अब बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस महाविद्यालय की आधारशिला वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने 7 दिसंबर को रखी थी।

रविवार को क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र सिंह (MLA Dhirendra Singh) ने महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिसर में जलापूर्ति व्यवस्था (Water Supply System) को दुरुस्त किया जाए और पौधों के रखरखाव के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

विधायक सिंह ने कहा कि महाविद्यालय का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पृष्ठभूमि (Gramin Background) से आने वाली छात्राओं को घर के समीप उच्च शिक्षा की सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता (Independence) के बाद से अब तक इस क्षेत्र की अनेक बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित रही हैं, लेकिन इस महाविद्यालय के संचालन से अब उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कॉलेज को इसी शैक्षणिक सत्र (Academic Session) से प्रारंभ करने के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी चर्चा की जा चुकी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य प्रशासनिक तैयारियां शीघ्र पूरी की जाएं, ताकि कक्षाएं समय से प्रारंभ हो सकें।

इस महाविद्यालय की स्थापना से न केवल जेवर क्षेत्र की छात्राओं को लाभ मिलेगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों के लिए भी यह एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। स्थानीय जनता ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।