एयर इंडिया के विमानों में फिर तकनीकी खामी, एक की इमरजेंसी लैंडिंग, दूसरी फ्लाइट रद्द!
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (23 जून 2025): एयर इंडिया (Air India) के विमानों में तकनीकी समस्याओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एयरलाइन पूरी तरह सतर्क हो गई है और सभी विमानों की गहन जांच की जा रही है। इसी क्रम में रविवार, 22 जून को एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स में गड़बड़ी सामने आई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। पहली घटना में दिल्ली से कोच्चि जा रहे एक विमान को ईंधन की कमी के चलते तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। तेल भरने के बाद विमान को कोच्चि के लिए रवाना किया गया, जहां उसने सुरक्षित लैंडिंग की।
पक्षी टकराने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
दूसरी घटना में त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर एक और एयर इंडिया फ्लाइट को पक्षी टकराने की वजह से उड़ान से पहले रद्द करना पड़ा। यह फ्लाइट दिल्ली से त्रिवेंद्रम आई थी और वापस दिल्ली लौटने वाली थी। पायलट ने लैंडिंग से ठीक पहले पक्षी टकराने की सूचना दी थी। विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद अब वह औपचारिक जांच की प्रक्रिया में है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, फ्लाइट को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई है।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता
इन घटनाओं ने यात्रियों में चिंता बढ़ा दी है, वहीं एयर इंडिया द्वारा लगातार विमानों की जांच के चलते कई फ्लाइट्स कैंसिल भी हो रही हैं। इस बढ़ी सतर्कता की वजह अहमदाबाद विमान हादसा है, जिसमें 12 जून को एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस हादसे में 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी, जबकि टक्कर की चपेट में आई इमारत में भी कई लोग मारे गए थे। अब तक 270 मौतों की पुष्टि हो चुकी है और आंकड़ा 300 पार होने की आशंका जताई जा रही है।
इस भयावह हादसे के बाद एयर इंडिया ने सभी विमानों की सुरक्षा जांच तेज कर दी है। कई विमानों में तकनीकी खामियां पाई गई हैं, जिन्हें सुधारने के बाद ही सेवा में लाया जा रहा है। फिलहाल एयर इंडिया सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।