योग दिवस पर नोएडा में दिखा उत्साह, DM ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों को किया सम्मानित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर, (22 जून 2025): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में आयोजित विविध कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं और प्रतिभागियों को आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) द्वारा सम्मानित किया गया।

यह सम्मान समारोह सेक्टर-27 नोएडा स्थित कैंप कार्यालय सभागार में आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्साह और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा, “योग सिर्फ कसरत नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवनशैली है, जिससे व्यक्ति मानसिक, शारीरिक और आत्मिक रूप से संतुलित रहता है।”

इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार केम, जिला प्रशासन के अधिकारी, विभागीय प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और भागीदारी संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।