नई दिल्ली (22 जून 2025): उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी Y ब्लॉक में रविवार दोपहर उस वक्त तनाव फैल गया जब दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की। प्रशासन का पीला पंजा इलाके की एक मस्जिद की दीवार और उससे सटे हिस्से तक पहुंचा, जिसे निगम ने अतिक्रमण बताया। जैसे ही बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी और सड़क को बैरिकेड लगाकर सील किया। मस्जिद परिसर का कुछ हिस्सा पार्क और सरकारी ज़मीन पर बनाया गया था।
स्थानीय विरोध, प्रशासन सख्त
कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा गया, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। कई लोगों ने दावा किया कि मस्जिद की -यह दीवार कई वर्षों से बनी हुई थी और अचानक इसे गिराने से सामुदायिक भावना को ठेस पहुंची है। हालांकि निगम द्वारा पहले ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन तय समय में निर्माण नहीं हटाया गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने हालात को बिगड़ने से रोकने के लिए सतर्कता बरती और ड्रोन से भी निगरानी रखी गई। फिलहाल पूरे क्षेत्र में शांति बनी हुई है लेकिन पुलिस की तैनाती अभी भी जारी है।
मस्जिद कमेटी की सहमति से गिराया गया ढांचा
डिमोलिशन के दौरान तीन बुलडोजर कार्यवाही करते हुए नजर आए। इस दौरान यह बात सामने आई कि कार्यवाही के समय एक बुलडोजर एमसीडी द्वारा लाया गया था जबकि दो बुलडोजर मस्जिद कमेटी के द्वारा भाड़े पर लाए गए थे। यह कार्यवाही दिल्ली पुलिस के प्रशासनिक अधिकारी तथा मस्जिद कमेटी के आपसी सहमति के बाद की गई, इसलिए मस्जिद कमेटी की ओर से इसके विरुद्ध तो कोई विरोध नहीं दर्ज कराया गया। लेकिन स्थानीय लोगों में हल्का रोश जरूर दिखा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।