नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 23 जून को ट्रक बंद!, जानें क्यों?
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा, (22 जून 2025): गौतमबुद्ध नगर में आगामी 23 जून को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य वीआईपी मूवमेंट को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात व्यवस्था में अहम बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस गौतमबुद्ध नगर की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, वीवीआईपी सुरक्षा के दृष्टिगत सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यह ट्रैफिक डायवर्जन नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्रों में आयोजित कमिश्नरेट स्तर के वीवीआईपी आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के चलते लागू किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
यदि किसी को यातायात संबंधी जानकारी या सहायता की आवश्यकता हो तो यातायात हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे इस अवधि में अनावश्यक रूप से इन रूटों पर भारी वाहनों को न लाएं और समय रहते वैकल्पिक मार्ग चुनें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।