नोएडा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन: शहर में ट्रैफिक डायवर्जन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (22 जून 2025): नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है।‌ आगामी 23 और 24 जून को नोएडा शहर में वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) के चलते कई प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू किया गया है। यह ट्रैफिक परिवर्तन नोएडा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) के शहर में आगमन के दृष्टिगत किया गया है। दोनों गणमान्य अतिथि एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नोएडा आ रहे हैं।

किन-किन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, निम्नलिखित मार्गों पर दो दिनों तक अस्थायी रूप से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा:
• सेक्टर-62, सेक्टर-60 अंडरपास चौक
• एलिवेटिड रोड, सेक्टर-18, सेक्टर-37, सेक्टर-44 गोलचक्कर
• चरखा गोलचक्कर, मयूर स्कूल गोलचक्कर, सेक्टर-126
• नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
• चिल्ला/डीएनडी बॉर्डर, फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर
• गलगोटिया कट, एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, परी चौक
* आईएफएस विला गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर आदि

इन स्थानों पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा और समय-समय पर अपडेट जारी किया जाएगा।

इमरजेंसी वाहनों पर कोई असर नहीं

ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इन डायवर्जनों का आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड या पुलिस वाहनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसे वाहन बिना किसी रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया है। यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या या मार्ग की जानकारी के लिए नागरिक 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।