गौतमबुद्ध नगर में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज!, 6 चौकी प्रभारी निलंबित
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (21 जून 2025): गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपराध नियंत्रण और आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में कड़ा रुख अपनाते हुए छह चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई दो महीनों की अपराध समीक्षा के बाद की गई, जिसमें पाया गया कि संबंधित चौकियों में लगभग शून्य निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी। कमिश्नर ने इसे न केवल लापरवाही का प्रतीक बताया, बल्कि विभागीय निर्देशों की अवहेलना करार देते हुए इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए।
समीक्षा के दौरान थाना दनकौर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क और ईकोटेक-3 के प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। वहीं, थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी राधवेन्द्र सिंह को उनके विधि ज्ञान और कार्यदक्षता के आधार पर नवआरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु RTC से सम्बद्ध किया गया। थानाध्यक्ष नॉलेज पार्क विपिन कुमार को जनहित में मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

बैठक में जुआ, मादक पदार्थों, अवैध शराब और खनन पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश भी जारी हुए। ट्रैफिक को लेकर सतर्कता बरतने, अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने और स्थानांतरण नीति के तहत अधिकारियों का समायोजन 15 दिन में पूरा करने को भी कहा गया है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दो टूक कहा कि अपराध नियंत्रण में कोताही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय जिम्मेदारियों का पालन करने में चूक पर अब कड़ी निगरानी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।