क्लासरूम घोटाले में बढ़ी मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, ACB पूछताछ से असंतुष्ट
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21 जून 2025): दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लासरूम निर्माण को लेकर हुए कथित 2000 करोड़ रुपये के घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB ) ने सिसोदिया से करीब साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, उनके जवाबों से टीम संतुष्ट नहीं है। यही कारण है कि उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह पूछताछ पंच गवाहों की उपस्थिति में की गई, जिससे बयान की वैधता और जांच की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
समन के बाद पहुंचे एसीबी दफ्तर, सवालों पर असहज दिखे सिसोदिया
मनीष सिसोदिया शुक्रवार सुबह 11 बजे एसीबी कार्यालय पहुंचे और दोपहर 2:30 बजे तक पूछताछ चली। इससे पहले 9 जून को भेजे गए पहले समन पर उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए पेश होने से इनकार कर दिया था। एसीबी के अनुसार, जब पंच गवाहों के सामने उनसे सवाल पूछे गए, तो वे काफी असहज नजर आए और कई सवालों के जवाब गोलमोल तरीके से दिए। अधिकारियों का कहना है कि जांच की दिशा को देखते हुए यह पूछताछ बेहद अहम है और आगे की कार्यवाही इसी पर आधारित होगी।
क्लासरूम निर्माण में भारी अनियमितताओं का आरोप
यह मामला वर्ष 2018 से जुड़ा है, जब एक आरटीआई के ज़रिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में बने 12,748 क्लासरूम की लागत और प्रक्रिया पर सवाल उठे। आरोप है कि जिन कमरों को सामान्यतः 5 लाख रुपये में तैयार किया जा सकता था, उन पर औसतन 24.86 लाख रुपये प्रति कमरा खर्च दिखाया गया। परियोजना की कुल लागत लगभग 2,892 करोड़ रुपये बताई गई है। इससे जुड़ी शिकायत प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और अब विधायक हरीश खुराना तथा कपिल मिश्रा ने दर्ज कराई थी।
34 ठेकेदारों पर भी संदेह, AAP से संबंध होने के आरोप
मामले में एक और गंभीर आरोप यह भी है कि क्लासरूम निर्माण का ठेका 34 अलग-अलग कंपनियों को दिया गया था, जिनमें से अधिकांश का सीधा या परोक्ष संबंध आम आदमी पार्टी से बताया जा रहा है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इन ठेकेदारों का चयन किस प्रक्रिया से हुआ और क्या यह नियमों के खिलाफ था। अगर आरोप साबित होते हैं तो यह सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
एसीबी की जांच में तेजी, दोबारा पूछताछ की तैयारी
एसीबी की टीम अब तक की पूछताछ के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि मनीष सिसोदिया को जल्द ही दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की छवि पहले से ही इस जांच की वजह से सवालों के घेरे में है। यदि भ्रष्टाचार के प्रमाण और मजबूत हुए, तो सिसोदिया के खिलाफ गिरफ़्तारी की प्रक्रिया भी तेज हो सकती है। फिलहाल पूरे मामले पर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों की पैनी निगाहें बनी हुई हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।