International Yoga Day: गौतमबुद्ध नगर में सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने किया योगाभ्यास

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 जून 2025): 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आज सुबह भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन सूरजपुर स्थित हरित वाटिका प्रांगण में प्रातः 06:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक (Enthusiastically) सहभागिता की।

योग कार्यक्रम का संचालन मोक्षायतन योग संस्थान (Mokshayatana Yoga Institution) (भारत योग संस्थान) एवं आरव योगा संस्थान के अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। योग प्रशिक्षिका (Yoga Instructor) मुक्ता शर्मा, प्रशिक्षिका कविता एवं राखी, साथ ही आरव योगा के संस्थापक आनंद ममगई एवं डिंपल ममगई ने अपनी टीम के साथ उपस्थित पुलिसकर्मियों को विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया।

प्रशिक्षकों ने योग के शारीरिक (Physical), मानसिक (Mental) एवं आध्यात्मिक (Spiritual) लाभों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास न केवल तनाव दूर करता है, बल्कि शरीर को स्वस्थ एवं ऊर्जा से भरपूर बनाए रखने में सहायक होता है। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में नियमित रूप से सम्मिलित करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (Police Commissioner)अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner Of Police) रविशंकर निम, एडीसीपी आर.के. गौतम एवं मनीष कुमार मिश्र, एसीपी (ACP) ट्विंकल जैन, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षण हेमन्त उपाध्याय, अजीत कुमार, पवन कुमार सहित पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के लगभग 500 अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

योग कार्यक्रम के पश्चात पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत कदंब के पौधे का वृक्षारोपण किया। यह आयोजन पर्यावरण संतुलन (Environmental Balance), स्वच्छ वायु एवं बेहतर स्वास्थ्य का संदेश लेकर आया।

इसी क्रम में, कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी थानों में भी योग शिविरों का आयोजन किया गया, जहां संबंधित अधिकारियों द्वारा थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को योगाभ्यास कराया गया।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व, दिनांक 15 जून से 20 जून 2025 तक पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से परेड ग्राउंड पर योग शिविर आयोजित किए गए। पहले दिन योग सत्र की अध्यक्षता अपर पुलिस आयुक्त अजय कुमार एवं एसीपी लाइन ट्विंकल जैन ने की, जबकि अन्य दिनों में प्रतिसार निरीक्षक प्रथम एवं द्वितीय की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुए। मोक्षायतन संस्थान के योगाचार्यों द्वारा संचालित इन शिविरों में प्रतिदिन 70 से 80 पुलिसकर्मियों ने सक्रिय सहभागिता की।

इस समग्र आयोजन के माध्यम से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने न केवल स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित किया, बल्कि सामूहिक योगाभ्यास (Group Yoga Practice) व वृक्षारोपण (Tree Plantation) के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जागरूकता और जिम्मेदारी का भी परिचय दिया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।