दिल्ली में घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन जारी: 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21 जून 2025): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक बार फिर राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर बड़ी कार्रवाई की है। चांदनी महल थाना क्षेत्र के चूड़ीवाला मोहल्ले में छिपकर रह रहे छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनमें चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन सभी के पास से कुछ भारतीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये सभी मूल रूप से बांग्लादेश के जशोर जिले के निवासी हैं।

लोकल इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस से मिली कामयाबी

इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए दिल्ली पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस इनपुट और तकनीकी निगरानी का सहारा लिया। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में सघन निगरानी शुरू की और आखिरकार चूड़ीवाला मोहल्ले के एक घर पर छापा मारा। वहां से मरियम, तुलतुल, शिवली और अर्जीना नाम की चार महिलाओं के साथ दो बच्चों को हिरासत में लिया गया। सभी लोग बिना वैध दस्तावेजों के दिल्ली में छिपकर रह रहे थे।

पूछताछ में सामने आ रही हैं चौंकाने वाली जानकारियाँ

फिलहाल दिल्ली पुलिस इन सभी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग भारत में किस रास्ते से दाखिल हुए और किन स्थानीय लोगों ने उन्हें दिल्ली में पनाह दी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनके पीछे किसी संगठित मानव तस्करी या अवैध दस्तावेज़ नेटवर्क का हाथ है। बरामद दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है।

डिपोर्टेशन की प्रक्रिया में जुटी पुलिस और FRRO

पूछताछ और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस, FRRO (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) की मदद से इन सभी को बांग्लादेश डिपोर्ट करने की तैयारी कर रही है। हाल के महीनों में दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है, और यह घटना भी उसी सतर्कता अभियान का हिस्सा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि राजधानी में किसी भी तरह की अवैध घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।