फिर FIR, फिर पूछताछ! मनीष सिसोदिया बोले – “दिल्ली के स्कूल शानदार, ये सब राजनीति है”
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (20 जून 2025): दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से कथित क्लासरूम घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम पूछताछ कर रही है। ACB दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर जोरदार हमला बोला और इस पूरे मामले को “राजनीति से प्रेरित” बताया।
सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली में शानदार स्कूल बने, शानदार पढ़ाई हुई और पूरी दुनिया ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति को सराहा है। लेकिन बीजेपी राजनीति से प्रेरित होकर एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। फर्जी FIR दर्ज कर केस चलवाया जा रहा है, जबकि आज तक कुछ निकला नहीं है।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की शुरुआत बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के आरोपों से हुई थी। “जब मैंने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया तो उन्हें जमानत लेनी पड़ी। अब वही भागते फिर रहे हैं। इस केस में कोई सच्चाई नहीं है,” सिसोदिया ने कहा।
पूर्व डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने उनके सहित आम आदमी पार्टी के हर नेता की जिंदगी खंगाल ली, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। “सिर्फ फर्जी FIR करना और फिर केस खींचते रहना इनकी रणनीति है। निकलेगा इसमें भी कुछ नहीं।”
सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर एसीबी समन को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी नहीं पता कि उनकी पार्टी दिल्ली में कर क्या रही है। बिजली कटौती, जलभराव और टूटी सड़कों से जनता परेशान है। निजी स्कूलों की मनमानी से बीजेपी समर्थक भी लुट रहे हैं, लेकिन बीजेपी को केजरीवाल को गाली देने और FIR करने से ही फुर्सत नहीं है।”
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर दिल्ली की राजनीति को गरमा दिया है, जहां AAP इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है और बीजेपी इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करार दे रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।