AAP विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर कैलाश गहलोत का बड़ा बयान!, पूर्व मंत्री ने क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 दिसंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को “चौंकाने वाला” बताते हुए आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला किया।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कैलाश गहलोत ने कहा, “जो पार्टी राजनीति बदलने का दावा करती थी, उनके विधायक अब इस तरह के मामलों में फंसे हैं। यह बहुत ही निराशाजनक है। मैंने पहले भी कहा था और आज फिर दोहरा रहा हूं कि ऐसा संभव नहीं है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और संयोजक को यह सब पता न हो। वे क्यों चुप हैं?”

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की चुप्पी इस पूरे मामले पर सवाल खड़े करती है। गहलोत ने यह भी याद दिलाया कि पिछले एक साल में पार्टी के अन्य नेताओं पर भी भ्रष्टाचार और विवादों के आरोप लग चुके हैं।

कैलाश गहलोत ने ऑडियो क्लिप का जिक्र करते हुए कहा, “यह कोई साधारण मामला नहीं है। जब एक वरिष्ठ विधायक का नाम इस तरह की गतिविधियों में आता है और उनके खिलाफ ऑडियो क्लिप्स सामने आती हैं, तो यह बहुत ही परेशान करने वाला है। पार्टी के शीर्ष नेताओं को इस पर जवाब देना चाहिए।”

नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने “अवैध” करार दिया है। इस पर गहलोत ने कहा, “पार्टी कुछ भी कह सकती है। पुलिस तभी कार्रवाई करती है जब उसके पास सबूत होते हैं। अदालत में ट्रायल के दौरान यह साबित होगा। आपके या मेरे कहने से पुलिस की कार्रवाई अवैध नहीं हो जाती। जनता देख रही है और उसने अपना मन बना लिया है।” गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी में आपसी समझ या किसी प्रकार की सहमति के चलते लंबे समय तक इस मामले को दबाया गया। उन्होंने कहा, “अगर पार्टी के नेता पहले ही कदम उठाते, तो स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती।”

गहलोत ने कहा कि नरेश बाल्यान केवल साधारण कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि दो बार के विधायक और वरिष्ठ नेता हैं। उनकी इस तरह की गतिविधियां जनता के बीच आम आदमी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने विधायक नरेश बाल्यान का बचाव करते हुए उनकी गिरफ्तारी को “राजनीतिक साजिश” करार दिया है। पार्टी ने कहा है कि यह भाजपा और दिल्ली पुलिस की मिलीभगत का नतीजा है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।