NCF ने Additional CP से की मुलाकात, कानून-व्यवस्था पर हुई चर्चा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (11 जून 2025): नोएडा सिटीजन फोरम (NCF) के प्रतिनिधिमंडल ने आज संस्था के अध्यक्ष डॉ. महेश अग्रवाल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Additional Commissioner Police )(कानून-व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर NCF की ओर से उनका स्वागत करते हुए शहर की कानून-व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, सेक्टरों में पुलिस गश्त, साइबर अपराध की रोकथाम और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा जैसे विषयों को प्राथमिकता के साथ उठाया। डॉ. मिश्रा ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का भरोसा दिलाया और नागरिक सहभागिता को अपराध नियंत्रण की दिशा में उपयोगी बताया।

इस अवसर पर महासचिव प्रशांत त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चक्रधर मिश्रा, उपाध्यक्ष मधु मेहरा, कोषाध्यक्ष राहुल मुंद्रा, सचिव अंकित अरोरा, और गरिमा त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।