Greater Noida कोर्ट में अधिवक्ताओं के बीच हिंसक झड़प | Central Noida Police Action में
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (10 जून 2025): सूरजपुर स्थित गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बार एसोसिएशन की सभा के दौरान दो पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच जमकर झड़प हो गई। मामला अधिवक्ता संदीप भाटी और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी के बीच का बताया जा रहा है। संदीप भाटी ने आरोप लगाया है कि प्रमेन्द्र भाटी और उनके समर्थकों ने उन पर पिस्टल और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया।
संदीप भाटी द्वारा थाना सूरजपुर में तहरीर दी
संदीप भाटी अधिवक्ताओं के साथ आज सूरजपुर थाना पहुंचे। जहां ADCP, ACP, SHO मौजूद रहे । वही सूरजपुर थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया है कि इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।।
बार एसोसिएशन का पलटवार: मारपीट के आरोप बेबुनियाद
वहीं, दूसरी ओर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि झगड़ा किसी योजना का हिस्सा नहीं था, बल्कि यह वाट्सएप ग्रुप में चल रही बयानबाज़ी के चलते आपसी कहासुनी से शुरू हुआ विवाद था। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संदीप भाटी पिछले कई दिनों से बार कार्यकारिणी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें फैला रहे थे।
उन्होंने यह भी बताया कि बार एसोसिएशन द्वारा साइबर ठगी से पीड़ित लोगों की मदद के लिए 27 अधिवक्ताओं की सूची जारी की गई थी, जिन्होंने पीड़ितों को उनकी धनराशि वापस दिलाने के लिए निशुल्क विधिक सहायता देने का प्रस्ताव रखा था। इस फैसले से कुछ अधिवक्ता असहमत थे, जिनमें संदीप भाटी भी शामिल थे। इसी मुद्दे पर सोमवार को बैठक बुलाई गई थी, जिसमें बहस के दौरान कृष्ण भाटी और संदीप भाटी के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। प्रमेन्द्र भाटी ने स्पष्ट किया कि मारपीट के आरोप निराधार हैं और संदीप खुद गिर गए थे।
टेन न्यूज़ से बातचीत में महासचिव अजीत नगर का बयान
बार एसोसिएशन के महासचिव अजीत नगर ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से खास बातचीत में कहा कि, सोमवार को बार चौक पर जो घटना हुई, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मुद्दे को लेकर हमने शुक्रवार को बैठक तय की थी, लेकिन कुछ वकील बिना सूचना के चौराहे पर एकत्र हो गए और बहस करने लगे।
उन्होंने कहा, हमारे पास एक सुव्यवस्थित बार एसोसिएशन भवन है, जहाँ बैठने की उत्तम व्यवस्था है। यदि किसी अधिवक्ता को कोई शिकायत थी तो वे वहां आकर बात कर सकते थे, लेकिन इन लोगों ने सरेआम बहस और झगड़ा कर बार की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
अजीत नगर ने यह भी बताया कि घटना में शामिल दोनों पक्षों संदीप भाटी और कृष्ण भाटी गंगोला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, और बार एसोसिएशन से निष्कासन की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, यह झगड़ा निजी था, जिसे इन्होंने बार एसोसिएशन की लड़ाई बना दिया। अंत में उन्होंने मीडिया से अपील की कि किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों की क्रॉस चेकिंग करें, ताकि बार एसोसिएशन की प्रतिष्ठा को नुकसान न पहुंचे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।