इंटरनेशनल फिल्म सिटी को मिली मंजूरी, 27 जून को हो सकता है शिलान्यास

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10 जून 2025): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सेक्टर-21 में प्रस्तावित इंटरनेशनल फिल्म सिटी के मास्टर लेआउट प्लान को सशर्त स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना के पहले चरण में 80 एकड़ भूमि पर फिल्म स्टूडियो, फिल्म विश्वविद्यालय और फिल्मों से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का विकास किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का शिलान्यास 27 जून को हो सकता है।

पहले फेज में 80 एकड़ भूमि को मिली मंजूरी

230 एकड़ में विकसित की जाने वाली इस फिल्म सिटी के पहले फेज में केवल 80 एकड़ भूमि के लेआउट प्लान को मंजूरी मिली है। इस क्षेत्र में 26 एकड़ भूमि ग्रीन बेल्ट के रूप में संरक्षित की जाएगी जबकि शेष 54 एकड़ में फिल्म निर्माण से संबंधित सुविधाएं जैसे स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट-प्रोडक्शन यूनिट, रनवे, हैलीपैड, संसद गैलरी, समुद्री दृश्य वाले सेट, चार धाम यात्रा की झलक और सौर ऊर्जा पर आधारित सेट विकसित किए जाएंगे।

बोनी कपूर को सौंपा गया नक्शा

सोमवार शाम को फिल्म निर्माता बोनी कपूर को यीडा द्वारा स्वीकृत लेआउट प्लान सौंपा गया। इस अवसर पर भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी भी मौजूद रहे। बताया गया कि पहले चरण के तहत कंपनी को फिल्म सिटी और फिल्म इंस्टीट्यूट से जुड़ी गतिविधियों का कम से कम 15 प्रतिशत कार्य पूर्ण करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही प्राधिकरण द्वारा कंपनी को व्यावसायिक निर्माण की अनुमति दी जाएगी।

पहले नक्शे में आईं थी आपत्तियाँ

गौरतलब है कि पिछली बार जब 230 एकड़ के लिए नक्शा प्रस्तुत किया गया था, तो उसमें कई खामियाँ पाई गई थीं। उदाहरण के लिए, जिन क्षेत्रों में फिल्म शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तावित थीं, वहां वेयरहाउस और होटल दिखाए गए थे। ग्रीन बेल्ट की परिभाषा भी अस्पष्ट थी तथा उसे केवल सड़कों के किनारे दर्शाया गया था। इन्हीं कारणों से यीडा ने नक्शा आपत्तियों के साथ लौटा दिया था।

फरवरी में मिला था भूमि का कब्जा

यीडा ने इस परियोजना के लिए फरवरी 2024 में कंपनी को 230 एकड़ भूमि का अधिकार सौंप दिया था, ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। हालांकि नक्शे की स्वीकृति के बिना शिलान्यास संभव नहीं था। अब जब मास्टर लेआउट प्लान को स्वीकृति मिल गई है, तो सभी अड़चनों का समाधान हो गया है।

27 जून को पूरा होगा एक साल का समय, जुर्माने का भी प्रावधान

इस परियोजना के लिए यीडा और कंपनी के बीच 27 जून 2024 को कंसेशन एग्रीमेंट साइन हुआ था, जिसमें तय किया गया था कि एक वर्ष के भीतर निर्माण कार्य शुरू करना अनिवार्य होगा। इस समयसीमा के पूरा होने के साथ, 27 जून से पहले शिलान्यास की संभावना जताई जा रही है। यदि निर्माण कार्य में देरी होती है, तो प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये का जुर्माना देने का प्रावधान भी रखा गया है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रस्तावित यह इंटरनेशनल फिल्म सिटी न केवल उत्तर भारत में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नई क्रांति लाएगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और फिल्म शिक्षा के नए अवसर भी प्रदान करेगी। अब सबकी नजरें 27 जून पर टिकी हैं, जब इस मेगा प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जा सकती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।