नई दिल्ली (01 दिसंबर 2024): आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार और अपराध के गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नरेश बाल्यान का गैंगस्टर के साथ गहरा रिश्ता है, और “आप” सरकार इसे छिपाने का प्रयास कर रही है।
वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि नरेश बाल्यान द्वारा की गई शिकायतें सिर्फ दिखावा थीं। उन्होंने कहा, “ऑडियो क्लिप में नरेश बाल्यान और गैंगस्टर एक-दूसरे से दोस्ताना अंदाज में बात कर रहे हैं। बाल्यान कहते हैं कि उन्होंने शिकायत इसलिए की ताकि उन पर शक न हो। यह मामला सिर्फ धमकियों का नहीं, बल्कि आपराधिक गठजोड़ का है।”
उन्होंने सवाल किया कि बार-बार नंबर बदलने की बात क्यों हो रही थी और यह रिश्ता कितने सालों से चल रहा था। सचदेवा ने आरोप लगाया, “नरेश बाल्यान के जरिए पैसा ‘शीश महल’ तक पहुंचाया जा रहा था। यह सिर्फ भ्रष्टाचार ही नहीं, बल्कि दिल्ली में रंगदारी की सरकार चल रही है।”
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली में जिन 89 सड़कों के निर्माण का वादा दिवाली तक किया गया था, वह अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ? मुख्यमंत्री को इन सवालों का जवाब देना चाहिए, लेकिन वह सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं।”
वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा, “100 रुपये की चप्पल और 2 रुपये की पैंट पहनने वाले केजरीवाल अब जनता के मुद्दों पर बात करने के बजाय खुद को बचाने में लगे हैं।”
भाजपा ने मांग की है कि नरेश बाल्यान के खिलाफ निष्पक्ष जांच हो और उनके गैंगस्टर से संबंधों की सच्चाई जनता के सामने लाई जाए। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि “आप” सरकार का यह मामला सिर्फ एक विधायक तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियां शामिल हैं।।
टिप्पणियाँ बंद हैं।