World Environmental Expo 2025: ‘हर घर वाटिका’ की प्रेरणा बनी Horticulture Floriculture Society

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 जून 2025): इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, नॉलेज पार्क-II, ग्रेटर नोएडा में आयोजित World Environmental Expo (WEE) 2025 ने पर्यावरण संरक्षण और हरित तकनीकों को बढ़ावा देने में एक बड़ा मंच प्रदान किया है। यह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन 4 से 6 जून 2025 तक चल रहा है, जिसमें देश–विदेश से आए सैकड़ों स्टार्टअप्स, कंपनियां और विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर Horticulture Floriculture Society (हॉर्टिकल्चर फ्लोरीकल्चर सोसायटी) ने भी अपने हरे-भरे स्टॉल के ज़रिए लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

“हर घर में हो एक छोटी वाटिका” – रमा त्यागी

हॉर्टिकल्चर फ्लोरीकल्चर सोसायटी की चेयरपर्सन रमा त्यागी ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि उनकी संस्था की शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी और तब से उनका मिशन है “हर घर में एक छोटी गृह वाटिका हो, जिसमें जैविक सब्जियाँ उगाई जा सकें और रसायनों का बिल्कुल भी उपयोग न हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो बीजारोपण किया जा रहा है, वह भी बेहतरीन तकनीकों जैसे बेस्ट विजा प्लांटेशन पद्धति से किया जाना चाहिए।

पर्यावरण दिवस पर विशेष संदेश

रमा त्यागी ने कहा कि सिर्फ एक दिन पेड़ लगाना काफी नहीं है। यदि हर घर में एक छोटी सी वाटिका हो जाए, तो हम बड़े स्तर पर पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं।”

स्कूलों से जुड़ाव और पोशाक वाटिका की पहल

रमा त्यागी ने कहा कि हॉर्टिकल्चर फ्लोरीकल्चर सोसायटी ने गाजियाबाद के सरकारी स्कूलों में ‘पोशाक वाटिका’ (Nutrition Garden) की पहल की है। वे बच्चों को ऑर्गेनिक खेती, पौधों की देखभाल, और आत्मनिर्भरता के लिए जरूरी प्रशिक्षण दे रहे हैं।“हम चाहते हैं कि बच्चे खुद की सब्जियां उगाना सीखें और हर दिन कम से कम एक हरी सब्जी अपनी वाटिका से प्राप्त करें,”।

 

एक्सपो में हराभरा स्टॉल, और आयोजकों का सहयोग

रमा त्यागी ने एक्सपो आयोजक सुदेश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि पिछले 6 वर्षों से वह हमें मंच दे रहे हैं। इतने बड़े और मशीनरी से भरे एक्सपो में हमारा ग्रीन स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है। उन्होंने इंडिया एक्सपो मार्ट वेन्यू की भी प्रशंसा की और कहा कि यहाँ की सुविधाएं और स्टाफ का सहयोग अत्यंत सराहनीय है।

देश-विदेश से जुटे 200 से अधिक प्रदर्शक

आयोजन के छठे संस्करण में 200 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शकों ने भाग लिया है। ये प्रदर्शक पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीकों, पॉल्यूशन कंट्रोल इक्विपमेंट्स, एनर्जी सेविंग डिवाइसेज़, और ग्रीन इनोवेशन आधारित उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं। इस वर्ष प्रदर्शनी में कई नए सेक्टर्स को भी जोड़ा गया है, जिनमें बायोफ्यूल और बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्ट्स पर विशेष फोकस है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।