साकेत कोर्ट के लॉकअप में हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 जून 2025): दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुरुवार दोपहर लॉकअप के भीतर कैदियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झगड़े में दो कैदियों ने मिलकर तीसरे कैदी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान अमन के रूप में हुई है, जबकि हमला करने वालों के नाम जितेंद्र और जयदेव बताए जा रहे हैं। ये दोनों आरोपी तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद थे और अदालत की कार्यवाही के लिए साकेत कोर्ट लाए गए थे। इस घटना ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दिल्ली पुलिस ने इस दर्दनाक वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि कोर्ट के लॉकअप में तीनों कैदी मौजूद थे, जहां आपसी कहासुनी के बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र और जयदेव ने मिलकर अमन पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि अमन और जितेंद्र के बीच पुरानी रंजिश थी, जो इस हमले की वजह हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोनों हमलावरों से पूछताछ की जा रही है।

इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोर्ट के लॉकअप जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर हत्या हो जाना प्रशासन की कार्यप्रणाली की पोल खोलता है। यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब अदालतों में कैदियों की पेशी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत पहले से ही जताई जा रही थी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह महज आपराधिक घटना नहीं, बल्कि सुरक्षा तंत्र की बड़ी चूक है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि साकेत कोर्ट इससे पहले भी ऐसे ही एक गंभीर घटना का गवाह बन चुका है। अप्रैल 2023 में इसी कोर्ट परिसर में एक वकील ने एक महिला पर चार गोलियां चला दी थीं, जिससे कोर्ट का वातावरण दहशत में आ गया था। उस मामले में आरोपी वकील कामेश्वर प्रसाद सिंह ने महिला को 25 लाख रुपये दिए थे, जिसे वापस पाने को लेकर विवाद हुआ था। अब एक बार फिर कोर्ट परिसर में हुई हत्या से न्याय व्यवस्था की सुरक्षा को लेकर चिंताएं गहरा गई हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।