महिला से बदसुलूकी रोकने पर बवाल, फायरिंग और गाड़ियों में तोड़फोड़

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (17 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र की एक कॉलोनी में महिला से बदसलूकी रोकने पर एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप है कि युवक अपने साथियों के साथ कॉलोनी में पहुंचा और जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद विरोध करने पर उन्होंने अवैध हथियारों से फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

यह घटना 15 दिसंबर की रात की है। साईं गार्डन, शाहबेरी के निवासी शिव नरेश सिंह चौहान ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि कॉलोनी में एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ गली में खड़ा था और उससे गाली-गलौज कर रहा था। जब शिव नरेश ने उससे नाम पूछा, तो उसने अपना नाम गौरव, पुत्र कृष्णपाल, निवासी कृष्णानगर बागू, थाना विजयनगर, गाजियाबाद बताया। शिव नरेश ने उसे वहां से जाने को कहा, जिस पर गौरव धमकी देते हुए अपनी महिला मित्र के साथ चला गया।

कुछ देर बाद गौरव अपने साथियों वंश उर्फ विकास, दक्ष शर्मा और अन्य युवकों के साथ बाइक पर लौट आया। आते ही इन युवकों ने गली में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इनकी तोड़फोड़ से कॉलोनी में खड़ी एक आर्टिगा और बलेनो कार सहित कई अन्य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। जब शिव नरेश और उनके पड़ोसी नितिन त्यागी ने युवकों को रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी। युवक तमंचे लहराते हुए बाइक और स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

इस घटना के बाद से कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की तोड़फोड़ और फायरिंग से उनकी सुरक्षा खतरे में है। आरोपी कभी भी कोई और घटना अंजाम दे सकते हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।