मुकुंदपुर में AAP सरकार ने बनाई वर्ल्ड क्लास स्कूल, सीएम आतिशी ने किया उद्घाटन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (17 दिसंबर, 2024): दिल्ली सरकार ने बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर गांव में शानदार वर्ल्ड क्लास अकेडमिक ब्लॉक बनवाया है। मंगलवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री (सीएम) आतिशी ने इस नए ब्लॉक का उद्घाटन कर इसे छात्रों को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह नई इमारत प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर है और इससे मुकुंदपुर की छात्राओं को घर के पास ही बेहतर शिक्षा मिलेगी।

मुकुंदपुर गांव की तंग गलियों और घनी आबादी के बीच तैयार यह चार मंजिला इमारत 36 कमरों, तीन अत्याधुनिक लैब और प्रिंसिपल ऑफिस जैसी सुविधाओं से लैस है। इससे समता विहार और मुकुंदपुर क्षेत्र के करीब 1000 छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा।

सीएम आतिशी ने की “आप” सरकार की तारीफ

सीएम आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जी की शिक्षा क्रांति के कारण अब गरीब का बच्चा अच्छी शिक्षा पाकर अपने सपनों को पूरा कर सकता है। दिल्ली के सरकारी स्कूल आज प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि 1947 से 2015 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में केवल 24,000 कमरे बने थे, लेकिन “आप” सरकार ने पिछले 10 सालों में 22,000 से ज्यादा कमरे बनवाकर 65 सालों का काम पूरा कर दिखाया।

सीएम आतिशी ने कहा कि पहले सरकारी स्कूलों की हालत बेहद खराब थी। बच्चे टाट पट्टी पर बैठते थे और स्कूलों में बरसात में पानी टपकता था। लेकिन आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शानदार क्लासरूम, आधुनिक लैब और बेहतर पढ़ाई हो रही है।

उन्होंने स्कूल की नई जियोग्राफी लैब की तारीफ करते हुए कहा, “मैं खुद एक बड़े प्राइवेट स्कूल में पढ़ी हूं, लेकिन वहां ऐसी सुविधाएं नहीं थीं। यह लैब बच्चों को किताबों से बाहर की शिक्षा देगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगी।”

लड़कियों के लिए बड़ी सुविधा

सीएम आतिशी ने कहा कि इस नई इमारत के बनने से खासतौर पर लड़कियों को फायदा होगा, जो दसवीं के बाद दूर-दराज के स्कूलों में पढ़ाई के लिए जाती थीं। अब उन्हें अपने घर के पास ही बेहतर शिक्षा मिलेगी। इसके अलावा, क्लासरूम में स्टूडेंट्स का दबाव भी कम होगा और पढ़ाई का स्तर सुधरेगा।

विधायक संजीव झा ने जताई खुशी

कार्यक्रम में मौजूद बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने कहा कि यह इमारत सिर्फ एक स्कूल नहीं बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास और भविष्य को बेहतर बनाने का जरिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर हो सकते हैं।

शिक्षा क्रांति का नया दौर

सीएम आतिशी ने कहा कि “आप” सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, चाहे वह किसी भी वर्ग से आता हो। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले सालों में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था और बेहतर होती जाएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।