योगी सरकार ने सदन में प्रस्तुत किया 17,865 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, विकास कार्यों को मिलेगा प्रोत्साहन
टेन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ (17 दिसंबर 2024): योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया, जिसकी राशि 17,865.72 करोड़ रुपए है। इस बजट में 790.49 करोड़ रुपए के नए प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। यह योगी सरकार का इस वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है, जो मूल बजट (7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपए) का 2.42 प्रतिशत है। इससे पहले 12,209.93 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया था। दोनों अनुपूरक बजट मिलाकर योगी सरकार का कुल बजट अब 7 लाख 66 हजार 513.36 करोड़ रुपए हो गया है।
वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में यह बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह बजट सरकार के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अनुपूरक बजट में केंद्रीय योजनाओं के लिए 422.56 करोड़ रुपए का केंद्रांश और 30 करोड़ 48 लाख रुपए की कंटिजेंसी राशि की प्रतिपूर्ति का भी प्रस्ताव है।
इस बजट के तहत विभिन्न विभागों की आवश्यकताओं के अनुसार राशि आवंटित की गई है। ऊर्जा विभाग को 8587.27 करोड़ रुपए, वित्त विभाग को 2438.63 करोड़ रुपए, परिवार कल्याण विभाग को 1592.28 करोड़ रुपए, पशुधन विभाग को 1001 करोड़ रुपए, लोकनिर्माण विभाग को 805 करोड़ रुपए, प्राथमिक शिक्षा विभाग को 515 करोड़ रुपए, सूचना विभाग को 505 करोड़ रुपए, पंचायती राज विभाग को 454.01 करोड़ रुपए और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग को 354.54 करोड़ रुपए का बजट प्रदान किया गया है।
योगी सरकार ने फरवरी में 7.36 लाख करोड़ रुपए का मूल बजट पेश किया था। इसके बाद, 30 जुलाई को 12,209.93 करोड़ रुपए का पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया था। अब, 5 महीने बाद, विकास कार्यों को गति देने के लिए दूसरा अनुपूरक बजट लाया गया है, जिसे मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकृति मिल गई।
अनुपूरक बजट सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष के दौरान प्रस्तुत किया जाता है जब अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता महसूस होती है। यह बजट उन खर्चों को कवर करने के लिए लाया जाता है, जो पहले से अनुमोदित बजट में शामिल नहीं थे या जो नई परिस्थितियों के कारण जरूरी हो गए हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।