नोएडा (1 जून 2025): बरौला गांव की गली नंबर-12 में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तीन वर्षीय बच्चा मकान की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे सेक्टर-104 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
खेलते समय हुआ हादसा
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के निवासी सूरज गोस्वामी वर्तमान में नोएडा के बरौला गांव में किराये के मकान में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। वह सेक्टर-47 स्थित बिजली घर में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार की शाम करीब चार बजे उनका छोटा बेटा सिद्धार्थ गोस्वामी, जो केवल तीन साल का था, घर की चौथी मंजिल पर बनी बालकनी में खेल रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के चलते वह अचानक नीचे गिर गया।
परिजनों को नहीं लग पाई भनक
घटना के वक्त सूरज स्नान कर रहे थे और उनकी पत्नी रसोई में व्यस्त थीं। जब नीचे मौजूद पड़ोसियों ने बच्चे के गिरने की आवाज सुनी और शोर मचाया, तब माता-पिता घटनास्थल की ओर भागे। नीचे पहुंचने पर देखा कि मासूम सिद्धार्थ जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था और आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
अस्पताल पहुंचते ही बच्चा मृत घोषित
स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को फौरन सेक्टर-104 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अत्यधिक रक्तस्राव के चलते डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद से सूरज गोस्वामी और उनका परिवार गहरे सदमे में है।
पुलिस को नहीं दी गई शिकायत, CCTV खंगाल रही टीम
इस दुखद हादसे को लेकर अभी तक परिजनों द्वारा पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। एसीपी ट्विंकल जैन ने जानकारी दी कि शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस घटना की सच्चाई जानने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। सिद्धार्थ का बड़ा भाई महज पांच साल का है और अब मासूम की मौत के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।
लापरवाही या दुर्भाग्य? जांच में सामने आएंगे तथ्य
फिलहाल इस मामले में लापरवाही की कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस तमाम पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि बालकनी में कोई ग्रिल या सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण बच्चा नीचे गिरा। इस हादसे ने एक बार फिर ऊंची इमारतों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।