यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (1 जून 2025): यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार और ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नवादा गांव, थाना दनकौर निवासी सुभाष गौतम के रूप में हुई है। सुभाष ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में कर्मचारी थे और रोज़ की तरह शनिवार शाम ड्यूटी पूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सर्विस रोड पर पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज गति वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद दनकौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और वाहन की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने ओवरलोड वाहनों और तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की बढ़ती आवाजाही पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ओवरलोड वाहनों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।