रैनीवेल-4 का कार्य जुलाई तक होगा पूर्ण, सेफ्टी में लापरवाही पर जुर्माना | नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (31 मई 2025): नोएडा प्राधिकरण द्वारा नागरिकों को बेहतर जल आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु बनाए जा रहे रैनीवेल संख्या-4 के निर्माण कार्य का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सतीश पाल ने जल खंड-द्वितीय की टीम और महाप्रबंधक (जल) के साथ निर्माण स्थल का दौरा किया, जहां रेडियल पुशिंग कार्य प्रगति पर था।

निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने निर्माण में लगे श्रमिकों को कार्य के समय सभी अनिवार्य सुरक्षा उपकरण जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट और जूते आदि पहनने के निर्देश दिए। हालांकि, निरीक्षण के दौरान एक मजदूर को बिना सेफ्टी बेल्ट के काम करते हुए पाया गया, जिसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संविदाकार कंपनी मैसर्स एडवांस इन्फ्राटेक प्रा. लि. पर ₹50,000 (पचास हजार रुपये) का जुर्माना लगाया गया। साथ ही कंपनी को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो।

पाल ने यह भी स्पष्ट किया कि रैनीवेल संख्या-4 का समस्त निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा जुलाई 2025 तक पूर्ण कर इसे चालू स्थिति में लाया जाए, ताकि नोएडा वासियों को जल संकट से राहत मिल सके और नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

प्राधिकरण का यह कदम न केवल शहर के जल संसाधनों को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि निर्माण स्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।