भारत में राम-कृष्ण व बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं: सीएम योगी
टेन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ (17 दिसंबर 2024): उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को आईना दिखाया। और मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में राम-कृष्ण व बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं।
बर्क खुद को भारत का नागरिक नहीं, बाबर का संतान कहते थे
सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि संभल में तुर्क व पठान का विवाद चल रहा है। शफीकुर्रहमान बर्क (सपा के पूर्व सांसद-अब स्मृतिशेष) खुद को भारत का नागरिक नहीं, बल्कि बाबर का संतान कहते थे। आपको तय करना है कि आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं या राम-कृष्ण, बुद्ध की परंपरा को। भारत में राम-कृष्ण व बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर और औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेगी।
हिंदु मोहल्ले से मुस्लिम जुलूस तो मुस्लिम मोहल्ले से हिंदु शोभायात्रा क्यों नहीं
सीएम योगी ने पूछा कि मोहर्रम या कोई भी मुस्लिम त्योहार का जुलूस हिंदू मोहल्ले से, मंदिर के सामने से सुरक्षित निकल जाता है तो कोई समस्या नहीं होती। समस्या वहीं पर क्यों खड़ी होती है, जब कोई हिंदू शोभायात्रा किसी मस्जिद के सामने या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलती है। क्या भारत की धरती पर केसरिया झंडा नहीं लग सकता। पूछना चाहता हूं कि हिंदु मोहल्ले से और मंदिर के सामने से मुस्लिम जुलूस निकल सकता है तो मुस्लिम मोहल्ले से कोई शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती।
जय श्री राम हमारी श्रद्धा का नारा है
सीएम योगी ने कहा कि जय श्री राम का नारा उत्तेजक नहीं है, ये हमारी श्रद्धा का नारा है। कल आपसे कहूं कि अल्लाह हो अकबर का स्लोगन हमें अच्छा नहीं लगता तो क्या आपको अच्छा लगेगा।
इसलिए कहा कि न बटेंगे औऱ न कटेंगे
सीएम योगी ने विपक्षी नेताओं से कहा कि यदि आपने बाबरनामा पढ़ा होता तो ये बहस करते ही नहीं। आपकी तो राजनीति बांटने और कटवाने की रही है। इसीलिए हमने कहा है कि न बटेंगे और न कटेंगे।
प्रदेश का माहौल खराब न करे विपक्ष
सीएम योगी ने कहा कि 2025 में जब दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक, धार्मिक और सामाजिक उत्सव महाकुम्भ होने जा रहा है, तब विपक्ष के अपने साथियों से कहना चाहूंगा कि प्रदेश के माहौल को अपने वक्तव्यों और करतूतों से खराब न करें।
एक भी दोषी बचेगा नहीं
सीएम योगी ने कहा कि 25 करोड़ जनता को सुरक्षा देना, हर प्रकार से हिफाजत करना ये प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। किसी प्रकार की अराजकता, पत्थरबाजी के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। जो माननीय न्यायालय में आदेश दिया है, उसके खिलाफ कानून को हाथ में लेकर कानून को ठेंगा दिखाने का प्रयास करेगा उससे सख्ती से निपटने का कार्य किया जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।