100 दिन, 10 महापाप: कांग्रेस का भाजपा पर वार, ‘जुमलों की जननी बन गई सरकार’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (30 मई 2025): दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जहां एक ओर जेएलएन स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम के जरिए रिपोर्ट कार्ड जारी करने की तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इस अवसर को सरकार की घेराबंदी के लिए इस्तेमाल किया है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा की 100 दिन की उपलब्धियों को ‘विफलताओं का शतक’ करार देते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

देवेंद्र यादव ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने 27 साल बाद दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार दी थी, लेकिन महज 100 दिन में ही यह सरकार ‘जुमलों की जननी’ साबित हुई है। उन्होंने भाजपा सरकार पर “10 महापाप” करने का आरोप लगाया, जिनमें सबसे बड़ा आरोप 1 लाख करोड़ रुपये के बजट की केवल घोषणा कर उसे धरातल पर लागू न करने का है। अन्य आरोपों में बिजली घोटाला, नाम बदलने की राजनीति, गरीबों की झुग्गियां उजाड़ना और दंगा आरोपी को मंत्री बनाना जैसे संवेदनशील मुद्दे शामिल हैं।

यादव ने कहा कि न तो अब तक आयुष्मान कार्ड वितरित हुए हैं और न ही महिलाओं को वादा की गई ‘सम्मान राशि’ दी गई है। यमुना की सफाई सिर्फ कागजों और घोषणाओं तक सीमित रह गई है, और केंद्र सरकार द्वारा वादा की गई 2,000 करोड़ रुपये की मदद भी अभी तक नहीं मिली है। दिल्ली सरकार द्वारा वादा की गई 400 ‘देवी बसों’ की घोषणा के उलट, शहर से 2,000 बसें कम कर दी गईं। शिक्षा टैक्स वसूला गया, लेकिन छात्रों और स्कूलों को कोई विशेष लाभ नहीं मिला। वहीं आरोग्य मंदिर के नाम पर सिर्फ पुरानी डिस्पेंसरियों की रंगाई-पुताई कर उन्हें नए नाम से पेश कर जनता को भ्रमित किया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने भी भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन वाली सरकार का 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड जनता की नजरों में ‘शून्य’ है। उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने दावा किया कि राजधानी दिल्ली में महिलाएं महंगाई के चलते सोना और मंगलसूत्र तक गिरवी रखने को मजबूर हैं।

रागिनी नायक ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा जब घर-घर अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएगी, तो जनता से यह भी पूछे कि होली के समय कितने महंगे सिलेंडर खरीदे थे और महंगाई ने उनका जीवन कितना मुश्किल बना दिया।

दिल्ली कांग्रेस का कहना है कि इन सौ दिनों में न कोई ठोस विकास दिखा, न ही जनता को कोई वास्तविक बदलाव मिला। सिर्फ झूठे वादे, बड़े-बड़े दावे और प्रचार ही सरकार की पहचान बन कर रह गए हैं। कांग्रेस ने भाजपा से सवाल किया है कि क्या यही है उनके ‘100 दिन, 100 काम’? या फिर यह सिर्फ “100 दिन, 10 महापाप” की कहानी है, जिसे जनता अब समझ चुकी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।