अलख पांडे का CRPF परिवारों को श्रद्धांजलि: PW देगा शहीदों के बच्चों को मुफ्त कोचिंग
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (30 मई 2025): शैक्षणिक प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला (PW) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के परिवारों को शिक्षा के क्षेत्र में समर्थन देने के लिए CRPF फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (CWA) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहयोग के तहत PW शहीद और सेवा काल में दिवंगत हुए CRPF जवानों के बच्चों को अपनी ऑनलाइन कोर्सेज की पूरी ट्यूशन फीस माफ करेगा, जबकि सेवा में कार्यरत और सेवानिवृत्त CRPF कर्मियों के परिवारों को ऑफलाइन कोचिंग पर 35% और ऑनलाइन कोर्सेज पर 25% की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र आवेदकों को आवश्यक पहचान और सेवा से संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। इन आवेदनों का सत्यापन संयुक्त रूप से CRPF और PW द्वारा किया जाएगा। यह पहल विद्यार्थियों को JEE, NEET, UPSC, SSC, बैंकिंग समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए PW के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और देशभर में फैले उसके ऑफलाइन सेंटर्स के माध्यम से शिक्षा के व्यापक अवसर प्रदान करेगी।
PW के संस्थापक और CEO अलख पांडे ने इस अवसर पर कहा, “PW में हम CRPF जवानों की सेवा और समर्पण को अत्यंत सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। यह साझेदारी हमारे लिए एक अवसर है कि हम उनके परिवारों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। हमारा मानना है कि शिक्षा में निवेश करना CRPF परिवारों के कल्याण और प्रगति में योगदान देने का सबसे प्रभावी तरीका है।”
CRPF फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अनामिका सिंह ने कहा, “CWA हमेशा से CRPF परिवारों को ड्यूटी की सीमाओं से परे जाकर सहयोग देने की दिशा में प्रयासरत रहा है। PW के साथ यह साझेदारी हमारे बच्चों को एक विशाल डिजिटल लर्निंग नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करेगी। हम आशा करते हैं कि यह सहयोग बच्चों को निरंतर अकादमिक समर्थन और बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान करेगा।”
PW वर्तमान में टेस्ट प्रेप से लेकर स्किलिंग, उच्च शिक्षा और विदेश अध्ययन तक कई शैक्षणिक क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान कर रहा है।
बता दें कि 2020 में अलख पांडे और प्रतीक महेश्वरी द्वारा स्थापित PW, नोएडा (उत्तर प्रदेश) स्थित एक प्रमुख एजुकेशन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है। इसकी शुरुआत 2016 में एक यूट्यूब चैनल के रूप में हुई थी, जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हर वर्ग तक पहुँचाना था। PW अब कई भाषाओं में यूट्यूब चैनल्स और देशभर में हाइब्रिड सेंटर्स के माध्यम से छात्रों को शिक्षा दे रहा है। इसे Hornbill Capital, Lightspeed Ventures, Westbridge और GSV Ventures जैसे निवेशकों से वित्तीय समर्थन मिला है।
यह पहल CRPF परिवारों को शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो न केवल श्रद्धांजलि है बल्कि उनके भविष्य को बेहतर बनाने की एक ईमानदार कोशिश भी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।