उत्तराखंड सरकार के खिलाफ ट्रांसपोर्टर्स का हुंकार, भेदभाव बंद करो, वरना दिल्ली में रोकेंगे एंट्री!
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 मई, 2025): दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तराखंड भवन के बाहर हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर्स ने भाग लिया। यह प्रदर्शन उत्तराखंड परिवहन विभाग की कथित नीतिगत भेदभाव और भ्रष्टाचार के खिलाफ किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने माता सुंदरी गुरुद्वारे के पास एकत्र होकर पैदल मार्च किया और उत्तराखंड भवन पहुंचकर सरकार विरोधी नारे लगाए। एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार बाहर की टैक्सी बसों के साथ भेदभाव कर रही है। उत्तराखंड की गाड़ियों को छह महीने की हिल फिटनेस मिल रही है, जबकि बाहरी राज्यों की टैक्सी बसों को सिर्फ पंद्रह दिन के लिए ग्रीन कार्ड दिया जा रहा है। इसके कारण गाड़ियों को हर पंद्रह दिन में न सिर्फ ₹600 की फीस देनी पड़ रही है, बल्कि दलालों को ₹3,000 से ₹4,000 तक देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

सम्राट ने यह भी आरोप लगाया कि उत्तराखंड में लोकल यूनियन और परिवहन विभाग के कर्मचारी मिलकर बाहरी गाड़ियों से जबरन सवारियों को उतार देते हैं और अपनी गाड़ियों में बैठाकर यात्रा कराते हैं। कई गाड़ियों को सीज़ कर जुर्माना भी ठोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स पहले ही उत्तराखंड सरकार और प्रशासन के तमाम अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन किसी ने समाधान नहीं निकाला। यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे भी उत्तराखंड की गाड़ियों को दिल्ली में घुसने से रोक देंगे और उन्हें सवारी उठाने नहीं देंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस टकराव की ज़िम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी, क्योंकि वह ट्रांसपोर्टर्स के साथ अन्याय और उत्पीड़न कर रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।