ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आस्था ग्रीन सोसाइटी में एसी में लगी आग, दो मासूमों की बाल बाल बची जान

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (29 मई 2025): आस्था ग्रीन सोसाइटी में बुधवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक फ्लैट में अचानक एयर कंडीशनर (AC) में आग लग गई। यह घटना सोसाइटी के टावर नंबर 4 के फ्लैट नंबर 103 की है, जहां रहने वाले प्राशिक नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय फ्लैट में केवल प्राशिक की पत्नी और उनकी दो बेटियां एक आठ वर्ष की और दूसरी केवल चार महीने की मौजूद थीं। सुबह करीब 11 बजे कमरे में लगे एसी से तेज आवाज के साथ धुआं निकलने लगा, जिसके कुछ ही देर बाद उसमें आग लग गई। उस समय दोनों बच्चियां कमरे में ही थीं।

आग लगते ही आठ वर्षीय बच्ची ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी छोटी बहन को गोद में उठाया और कमरे से बाहर भाग गई। इसी दौरान प्राशिक की पत्नी को भी घटना की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल सोसाइटी के बिल्डर प्रबंधन को फोन करने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में उन्होंने सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर घटना की सूचना दी, तब कहीं जाकर बिल्डर प्रबंधन के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

फ्लैट मालिक प्राशिक का कहना है कि एसी के ठीक ऊपर फायर स्प्रिंकलर लगा हुआ था, लेकिन आग और धुएं के बावजूद वह स्प्रिंकलर सक्रिय नहीं हुआ। उल्टे, स्प्रिंकलर खुद भी जलकर खराब हो गया। आग की लपटों में एसी पूरी तरह खाक हो गया और उसका पिघला हुआ हिस्सा नीचे रखी अलमारी पर गिरने लगा। बिल्डर के कर्मचारियों ने जले हुए एसी को कमरे से हटाकर एक कोने में रख दिया।

प्राशिक ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फ्लैट में लगाए गए सभी फायर सेफ्टी उपकरण या तो खराब हैं या पूरी तरह निष्क्रिय हो चुके हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिल्डर प्रबंधन की ओर से समय पर कोई मदद नहीं पहुंचाई गई, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। वहीं, इस विषय में सोसाइटी के बिल्डर अरुण सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

सवालों के घेरे में फायर सेफ्टी इंतजाम:

यह घटना एक बार फिर से हाई-राइज सोसाइटियों में फायर सेफ्टी उपायों की हकीकत को उजागर करती है। यदि बच्ची समय पर बाहर न भागती, तो स्थिति भयावह हो सकती थी। अब सवाल उठ रहा है कि लाखों रुपये की लागत से बने इन फ्लैट्स में यदि फायर सेफ्टी सिस्टम ही नाकाम हो जाए, तो रहवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस मामले की जांच कर बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।