एनकाउंटर में धराया शातिर चोर, साथी फरार – घरों में चोरी, NDPS और आर्म्स एक्ट में पहले से वांछित

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (29 मई 2025): थाना ईकोटेक-3 पुलिस और चोरों के बीच आज सुबह उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब चेकिंग के दौरान लखनावली की ओर से आ रहे दो संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख दोनों आरोपी सुत्याना की ओर भागने लगे। पीछा करने पर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायर किया, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा भाग निकला।

घायल बदमाश की पहचान विवेक पुत्र तारकेश्वर, निवासी फरका, थाना सबोर, भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में कुलेसरा, थाना ईकोटेक-3 में रह रहा था। विवेक के पास से चोरी का चांदी व पीली धातु का जेवर, ₹4000 नकद, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने हाल ही में ग्राम हल्दौनी स्थित एक बंद मकान में चोरी की थी।

पुलिस के अनुसार, विवेक पर पहले से एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, और चोरी से जुड़े कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश में कांबिंग ऑपरेशन जारी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।