नई दिल्ली (28 मई 2025): महिला सुरक्षाकर्मियों के प्रजनन स्वास्थ्य और मासिक धर्म से जुड़ी जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए SHEWings फाउंडेशन और हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (HWWA), ITBP द्वारा एक महत्वपूर्ण जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) की 22वीं बटालियन के तिगड़ी कैंप में, मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसका विषय था –अग्रिम तैनाती में महिलाओं के लिए मासिक धर्म और प्रजनन स्वास्थ्य ।
इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य अग्रिम मोर्चे पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों को मासिक धर्म से संबंधित चुनौतियों, देखभाल, पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे विषम परिस्थितियों में भी अपने स्वास्थ्य का समुचित ध्यान रख सकें।
‘मासिक धर्म को छिपाने की नहीं, समझने और सम्मान देने की जरूरत है’ – डॉ. विजया के. राहतकर
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष डॉ. विजया के. राहतकर ने इस अवसर पर महिलाओं के मासिक धर्म को सामाजिक स्वीकृति और गरिमा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, जब मुझे पहली बार मासिक धर्म आया, तो मुझे डर लग रहा था। मैंने अपनी दादी से बताया, और मुझे लगा वे डांटेंगी। लेकिन उन्होंने बड़े प्यार से कहा, ‘अरे, जश्न मनाओ! इसका तो पीरियड आया है।’ मेरी दादी शिक्षित नहीं थीं, फिर भी उनका नजरिया बहुत सकारात्मक था। मैं सभी अभिभावकों से अपील करती हूं कि जब आपकी बेटी को पहली बार मासिक धर्म हो, तो उस पल को घर में सम्मानपूर्वक मनाएं। यह उसका शरीर बदलने का महत्वपूर्ण पड़ाव है।
उन्होंने यह भी कहा कि मासिक धर्म को लेकर घरों में खुलकर संवाद होना चाहिए ताकि बच्चियों में आत्मविश्वास पैदा हो और वे बिना डर के इन बदलावों को स्वीकार कर सकें।
स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण – एक संयुक्त पहल
SHEWings फाउंडेशन के संस्थापक मदन मोहित भारद्वाज ने बताया कि इस प्रकार की पहलों का उद्देश्य केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं, बल्कि महिलाओं की शिक्षा, उपस्थिति और आर्थिक भागीदारी को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, जब महिलाएं स्वस्थ होती हैं, तो न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन में सुधार होता है, बल्कि यह राष्ट्र की उत्पादकता और GDP को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।
विशेषज्ञों की भागीदारी और सम्मान
कार्यक्रम के दौरान कई अग्रणी स्त्री रोग विशेषज्ञों की उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. गौरी अग्रवाल, डॉ. ममता गोयल, डॉ. श्याम सुंदर, डॉ. प्रेर्णा शर्मा, डॉ. प्रीति, बीना मंसुख और हर्षिका शामिल थीं। इन्हें मासिक धर्म स्वच्छता और महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
HWWA ने निभाई अहम भूमिका
हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (HWWA) की अध्यक्ष श्रीमती गौरी रासगोत्रा ने इस सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार करने और समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, हमें गर्व है कि HWWA और SHEWings मिलकर इस विषय पर खुलकर चर्चा करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। मासिक धर्म केवल जैविक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह महिला के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य से भी गहराई से जुड़ा है।
मासिक धर्म किट का वितरण
सेमिनार के दौरान ITBP की महिला कर्मियों को मासिक धर्म स्वच्छता किट भी वितरित की गई, जिससे उन्हें अग्रिम क्षेत्रों में तैनाती के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य बनाए रखने में सहयोग मिलेगा। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की महिला-केंद्रित नीतियों और समावेशी जनस्वास्थ्य दृष्टिकोण को भी समर्थन देता है। यह कार्यक्रम ‘स्वस्थ नारी, स्वस्थ देश’ के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने का प्रयास है, विशेषकर उन महिलाओं के लिए जो देश की रक्षा में अग्रिम पंक्ति पर कार्यरत हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।