भारत – पाकिस्तान तनाव के बीच पटना वाले खान सर ने रचा ली शादी, सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

पटना (28 मई 2025): भारत के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में शुमार और सोशल मीडिया सेंसेशन खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर सभी को चौंका दिया है। अब तक जिनकी जिंदगी देश के छात्रों को पढ़ाने में समर्पित दिखती थी, उन्होंने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर दी है। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने अपनी शादी की खबर सबसे पहले अपने क्लासरूम के बच्चों के साथ साझा की, वो भी बेहद अनोखे अंदाज़ में।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खान सर बेहद भावुक अंदाज में छात्रों से कहते हैं “तुमलोगों को हमने एक चीज बताया नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही मैंने शादी भी कर ली। अब आपलोगों के लिए भोज की व्यवस्था कर रहे हैं।” उनकी इस घोषणा के बाद क्लास में मौजूद छात्र तालियों और हर्षध्वनि से खुशी जाहिर करते दिखाई दिए। कई छात्रों ने शरारती अंदाज में ‘मैडम की फोटो दिखाइए सर’ की मांग भी कर डाली।

2 जून को रिसेप्शन, 6 जून को छात्रों को विशेष भोज

खान सर ने अपनी शादी के कार्यक्रम का भी खुलासा कर दिया है। 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है, जिसमें परिवार, मित्र और करीबी शामिल होंगे। इसके बाद 6 जून को अपने सभी छात्रों के लिए अलग से भोज का आयोजन किया जाएगा। खान सर ने कहा कि “आप सभी का प्यार ही मेरा वजूद है, इसलिए यह खास दिन आप लोगों के साथ ही मनाना चाहता हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि जब शादी की तारीख तय हुई थी, तभी भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर था, इसलिए उन्होंने देशहित को प्राथमिकता दी और शादी को बेहद सादगी से निपटाया। उन्होंने कहा कि, शादी के लिए राजी हुआ, लेकिन ये तय किया कि इस शादी में कोई समारोह नहीं होगा और किसी को भी शादी में नहीं बुलाया जाएगा, मेरी पहचान मेरे छात्रों से है अगर कोई समारोह होता और उसमें मेरे छात्र शामिल नहीं होते, तो ऐसा समारोह मेरे लिए अधूरा होगा।

कौन हैं खान सर की दुल्हन? कार्ड में लिखा ए. एस. खान

शादी को लेकर छात्रों और सोशल मीडिया यूज़र्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर खान सर की दुल्हन कौन हैं? इस रहस्य से अभी तक पूरी तरह पर्दा नहीं उठा है। शादी के डिजिटल इनविटेशन कार्ड में दुल्हन का नाम सिर्फ ए.एस. खान लिखा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुल्हन भी किसी शिक्षाविद या शोध से जुड़ी हो सकती हैं, लेकिन इस पर खान सर ने कोई खुलासा नहीं किया। खान सर के इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर #KhanSirWedding ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लाखों छात्र उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। कई छात्रों ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब क्लास में ‘खान मैडम’ भी पढ़ाने आएंगी क्या?

खान सर का यह कदम उनकी सादगी और जमीन से जुड़े स्वभाव को दर्शाता है। वे न केवल शिक्षक हैं बल्कि देशभक्ति, नैतिकता और जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण भी बन चुके हैं। जब पूरी दुनिया ग्लैमर और दिखावे में उलझी होती है, ऐसे में खान सर का यह निर्णय यह बताता है कि उनके लिए छात्रों और देश सबसे पहले हैं। अब देखना यह है कि 6 जून को छात्रों के लिए आयोजित भोज में खान सर कैसे अपने जीवन के इस नए चरण का जश्न मनाते हैं और क्या वे ‘खान मैडम’ से भी छात्रों का परिचय करवाएंगे या रहस्य अभी बरकरार रहेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।