AAP नेता नरेश बाल्यान को मकोका मामले में बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27 मई 2025): आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को मकोका (MCOCA) कानून के तहत दर्ज मामले में अदालत से तगड़ा झटका मिला है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी दूसरी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने साफ कहा कि यह जमानत देने का उचित समय नहीं है और मकोका जैसे गंभीर मामले में जल्दीबाजी नहीं की जा सकती। कोर्ट ने मामले में आरोप तय करने के बाद डे-टू-डे सुनवाई की बात कही है।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान की जमानत का कड़ा विरोध किया। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित अपराध से जुड़ा मामला है, और आरोपी को ज़मानत देने से जांच प्रभावित हो सकती है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मामले में कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं, और उनकी भूमिका की जांच अभी जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस केस में सह-आरोपी रितिक पीटर के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

नरेश बाल्यान को 4 दिसंबर 2024 को दिल्ली पुलिस ने वसूली और संगठित अपराध से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच में सामने आया कि नरेश बाल्यान का कथित रूप से गैंगस्टर कपिल सांगवान और नंदू से संपर्क था। कोर्ट ने साहिल उर्फ पोली, ज्योति प्रकाश और बाबा विजय उर्फ कालू के खिलाफ भी चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। इन सभी आरोपियों पर मकोका की धारा 3 और 4 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में बड़ा मोड़ तब आया जब एक राजनीतिक पार्टी ने नरेश बाल्यान की एक ऑडियो क्लिप सार्वजनिक की, जिसमें उनकी गैंगस्टरों से कथित बातचीत सुनाई दे रही थी। इसमें कपिल सांगवान और नंदू के साथ बातचीत होने का दावा किया गया था। यह ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई थी और दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेज कर दिया था।

गौरतलब है कि गैंगस्टर कपिल सांगवान पर 20 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी बताया जाता है। वहीं, नंदू, जो अब इंग्लैंड में है, दिल्ली में कई हत्या मामलों का मास्टरमाइंड रह चुका है। इन दोनों गैंगस्टरों से जुड़े नेटवर्क को लेकर दिल्ली पुलिस गंभीर है और उनका मानना है कि नरेश बाल्यान का संपर्क इन अपराधियों से था। फिलहाल कोर्ट के इस फैसले के बाद बाल्यान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।