बस-बाइक की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल, पैर की हड्डी टूटी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 मई 2025): दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। झालड़ा बिजली घर के पास एक तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक की पहचान यतेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के भौरा गांव के निवासी हैं।

यतेंद्र शर्मा दनकौर क्षेत्र की एक मोबाइल कंपनी में कार्यरत हैं और सोमवार को ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और यतेंद्र सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

घायल अवस्था में यतेंद्र को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके एक पैर की हड्डी टूट गई है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी कई गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बस चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।