नई दिल्ली, (27 मई 2025): दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है। सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 104 तक पहुंच गई है, जिससे चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। देशभर में दिल्ली तीसरे स्थान पर है, जबकि केरल और महाराष्ट्र क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। इस परिस्थिति को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को राजनिवास में एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मुख्य सचिव धर्मेंद्र कुमार भी शामिल होंगे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और अभी तक अस्पताल में भर्ती होने की दर बेहद कम है। पिछले सात दिनों में दिल्ली में कुल 99 नए केस सामने आए हैं, जबकि 24 मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि, प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, इसलिए तैयारियों को तेज कर दिया गया है। अस्पतालों को जरूरी संसाधनों से लैस करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोविड के नए मामलों की गहराई से जांच के लिए एलएनजेपी अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू कर दी गई है। सभी कोविड पॉजिटिव सैंपल्स अब वहां भेजे जाएंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि संक्रमण का कारण कौन सा वेरिएंट है – पुराना या नया। एम्स समेत अन्य बड़े अस्पतालों ने भी अपने सैंपल्स एलएनजेपी भेजने का निर्णय लिया है। अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना वायरस का जो नया वेरिएंट JN.1 सामने आया है, उसे ओमीक्रॉन का सब-वेरिएंट माना जा रहा है। यह वेरिएंट अधिक संक्रामक है लेकिन इसके लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं। खांसी, बुखार, गले में खराश, सिर दर्द और स्वाद या गंध की कमी जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि JN.1 की इंटेंसिटी कम है और संक्रमित व्यक्ति सामान्यतः होम आइसोलेशन में ही ठीक हो जाता है। अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत बहुत कम मामलों में पड़ रही है।
एलजी सक्सेना ने स्पष्ट किया है कि सरकार हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। हालांकि विशेषज्ञों ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क रहें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क, सैनिटाइज़र और भीड़भाड़ से बचाव जैसे उपायों को फिर से अपनाना चाहिए। यदि स्थिति बिगड़ती है तो बूस्टर डोज़ और अन्य वैक्सीनेशन उपायों पर भी विचार किया जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।