दिल्ली में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे, विपक्ष ने कहा “जनता केजरीवाल को याद कर रही”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 मई 2025): दिल्ली में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सत्ता पक्ष जहां अपनी उपलब्धियों का बखान कर रहा है, वहीं विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है। इन दलों का कहना है कि बीजेपी सिर्फ वादे करती है, ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। जनता अब अराजकता और असुविधा से त्रस्त होकर पुरानी सरकार को याद कर रही है। 100 दिन में बदलाव की बजाय असंतोष बढ़ा है। विपक्ष ने कहा कि सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं दिखा। विरोधी दलों ने कहा कि असली परीक्षा जनता की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बेहतर बनाना है।

केजरीवाल की वापसी की मांग, बिजली और पानी पर उठे सवाल

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब दिल्ली को 24 घंटे बिजली मिलती थी। अब बीजेपी के आते ही पावर कट आम हो गए हैं। आतिशी ने महिलाओं को ₹2500 देने के वादे पर कहा कि योजना शुरू नहीं हुई है, केवल शर्तें बदली जा रही हैं। उन्होंने साफ किया कि जब तक महिलाओं को उनका हक नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा। जनता को बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। इन मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी जनता के साथ खड़ी है।

विपक्ष का आरोप – वादों का अंबार, ज़मीनी हकीकत शून्य

विपक्ष ने कहा कि बीजेपी सिर्फ घोषणाएं कर रही है, काम कुछ भी नहीं हो रहा। कांग्रेस के अनिल भारद्वाज ने कहा कि वेंडर्स एक्ट की बात हो या गरीबों की रोजी-रोटी, कोई ठोस नीति नहीं बनी। उन्होंने कहा कि पहले AAP सरकार ने एक्ट लागू नहीं किया, अब बीजेपी भी उसी राह पर चल रही है। झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है लेकिन बसने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई। घोषणाओं के इस अंबार में गरीब सबसे ज़्यादा पीड़ित हो रहा है। सरकार को जमीनी हकीकत का अंदाज़ा तक नहीं है। लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है।

जल संकट और यमुना की सफाई पर बीजेपी सरकार घिरी

AAP नेता अनुराग ढांडा ने जल संकट और यमुना की सफाई पर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि “हर घर जल” का वादा केवल पोस्टर और भाषणों में रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि टैंकर माफिया को दोबारा सक्रिय कर दिया गया है। यमुना की सफाई पर करोड़ों खर्च होने के बावजूद हालात बदतर हैं। उन्होंने दिल्ली पॉल्यूशन बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि एफ्लूएंट का स्तर 42 गुना तक बढ़ गया है। लोगों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है।

महंगाई, बारिश और प्रदूषण पर भी सरकार को घेरा

देवेन्द्र यादव ने बिजली संकट के साथ-साथ बारिश और प्रदूषण के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि पहली ही बारिश में दिल्ली की सड़कें डूब गईं। बीजेपी ने दावा किया था कि पानी नहीं भरने देंगे, लेकिन वह खोखला निकला। अप्रैल में AQI का स्तर 500 के पार चला गया, जो बेहद खतरनाक है। अनुराग ढांडा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नेताओं को AQI का मतलब तक नहीं पता। उन्होंने कहा कि लोगों को अब समझ आ रहा है कि हालात पहले बेहतर थे। दिल्लीवासी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। यह जश्न नहीं, चिंता का विषय है।

महिलाओं के लिए योजना बनी सवालों का केंद्र

बीजेपी ने 8 मार्च को महिलाओं को ₹2500 देने की योजना का ऐलान किया था। लेकिन अब 8 जून आने को है, और महिलाओं को पैसे कब मिलेंगे यह भी साफ नहीं है। विपक्ष ने कहा कि योजना को लागू करने में सरकार गंभीर नहीं दिख रही। AAP ने कहा कि सरकार केवल तारीखें बढ़ा रही है और शर्तें जोड़ रही है। इससे वास्तविक लाभार्थियों को योजना से बाहर किया जा रहा है। महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की बात केवल प्रचार तक सीमित है। इस योजना पर अब जनता का भरोसा भी डगमगा गया है। महिलाओं को जवाब चाहिए, वादा नहीं।

नतीजा – 100 दिन के जश्न पर जनता का आक्रोश भारी

विपक्ष का कहना है कि बीजेपी सरकार के 100 दिन केवल प्रचार और बयानों में सफल रहे हैं। ज़मीनी हकीकत में जनता को कोई राहत नहीं मिली है। दिल्ली की सड़कों, झुग्गियों, बिजली और पानी की हालत खुद बयान कर रही है। आम लोगों के मुद्दे जस के तस बने हुए हैं। विपक्ष ने कहा कि अब जनता बीजेपी के बजाय केजरीवाल की याद कर रही है। ये जश्न नहीं, जनता की नाराज़गी का आईना है। सरकार को आत्ममंथन करने की ज़रूरत है, न कि खुद की पीठ थपथपाने की।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।