भारत बनी चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर बोले CAIT महासचिव – छोटे व्यापारियों के लिए बड़ा मौका!
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 मई 2025): भारत के विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को लेकर कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व की ऐतिहासिक सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल आंकड़ों की नहीं, बल्कि आर्थिक सुधार, डिजिटल सशक्तिकरण और जन-हितैषी दृष्टिकोण की जीत है।
खंडेलवाल ने कहा, “यह भारत की रिफॉर्म, रेज़िलिएंस और रिवाइवल की कहानी है। प्रधानमंत्री मोदी की व्यापार-समर्थक नीतियों और राजकोषीय अनुशासन ने देश को वैश्विक मंच पर नई पहचान दी है। आज का भारत छोटे व्यापारियों के लिए डिजिटल तकनीक और वित्तीय अनुशासन को अपनाकर बड़ा बनने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, गति शक्ति और PLI योजनाएं भारत की आर्थिक रीढ़ को मज़बूत कर रही हैं और विदेशी निवेशकों का रिकॉर्ड भरोसा देश में आ रहा है।
खंडेलवाल ने भरोसा जताया कि भारत का यह आर्थिक उदय वैश्विक मंचों पर उसकी सौदेबाज़ी की शक्ति को बढ़ाएगा और देश को विश्व आर्थिक नीति निर्धारण में अग्रणी भूमिका निभाने वाला बनाएगा। इससे रोज़गार, उद्यमिता, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण विकास को व्यापक गति मिलेगी।
उन्होंने इसे हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व भारत को डिजिटल इनोवेशन, ग्रीन टेक और वैश्विक व्यापार के नए शिखरों तक ले जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।