दिल्ली में गहराते जल संकट पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 मई,2025): दिल्ली में बढ़ते जलसंकट और पानी की किल्लत को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखकर मिलने का समय मांगा है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा कि, “टैंकरों के सामने लाइन में खड़ी महिलाएं, बाल्टी और मटकों के साथ इंतज़ार करते बच्चे ये दृश्य अब दिल्ली की नई पहचान बनते जा रहे हैं; क्या ऐसी दिल्ली का सपना भाजपा ने दिल्लीवालों को दिखाया था?”
उन्होंने कहा कि,”दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में 24-24 घंटे तक पानी की सप्लाई ठप; जनता परेशान है लेकिन सरकार और मंत्री मौन है। दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार इसके बावजूद भी दिल्ली की जनता पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतों के लिए भी मोहताज है।”
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि, “मई के महीने में ये हाल है, तो गर्मी बढ़ने पर क्या होगा? क्या सरकार दिल्ली के लोगों के पीने का पानी भी अब भगवान भरोसे छोड़ देना चाहती है? उन्होंने कहा कि, दिल्ली में पानी की कमी सिर्फ़ एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि जनता के प्रति भाजपा सरकार की लापरवाही है।”
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखे अपने पत्र में कहा कि, “यह पत्र मैं आपको राजधानी दिल्ली के उस भीषण जल संकट को लेकर लिख रही हूं जिससे आज पूरा शहर जूझ रहा है। अभी तो मई का महीना ही चल रहा है, गर्मियों की असली तपिश आना बाकी है, लेकिन दिल्ली की जनता पानी की भयानक किल्लत से जूझ रही है।”
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखे पत्र में कहा कि, “आपके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के राज में दिल्लीवासियों की पानी की सप्लाई 24-24 घंटे तक ठप हो रही है। जगह-जगह पानी की सप्लाई बंद होने के मैसेज लोगों के मोबाइल पर आ रहे हैं। लेकिन आपकी सरकार और आपके मंत्रीगण पूरी तरह से चुप हैं, न कोई ठोस योजना, न कोई राहत कार्य।”
उन्होंने कहा कि, “यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा की चार इंजन की सरकार – केंद्र, एलजी, एमसीडी और अब मुख्यमंत्री की कुर्सी भी होने के बावजूद दिल्ली की जनता को पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतों के लिए भी मोहताज कर दिया है। जब मई में ये हाल है, तो गर्मी बढ़ने पर क्या हाल होंगे? क्या आपकी सरकार दिल्ली के लोगों को पीने का पानी भी अब भगवान भरोसे छोड़ देना चाहती है?”
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि, “मुख्यमंत्री महोदया, यह सिर्फ़ एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि जनता के प्रति आपकी सरकार की लापरवाही है। आम आदमी पार्टी के सभी विधायक आपसे समय लेकर मिलना चाहते हैं, ताकि वे पूरी दिल्ली में जनता को हो रही पानी की समस्याओं को आपके सामने रख सकें। हमें उम्मीद है कि आप लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करते हुए दिल्ली की जनता से जुड़े इस बेहद गंभीर मुद्दे पर चर्चा के लिए हमें जल्द समय अवश्य देंगी।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।