नोएडा प्राधिकरण द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रहार: 1200 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (22 मई 2025): नोएडा प्राधिकरण द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार तेज़ी पकड़ रहा है। बुधवार को जन स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में कुल 1200 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई।
अभियान का नेतृत्व जन स्वास्थ्य विभाग के इंदू प्रकाश सिंह और परियोजना अभियंता गौरव बंसल ने किया। इस दौरान टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का भंडाफोड़ किया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी।
कार्रवाई के दौरान सेक्टर-10 स्थित विष्णु प्लास्टिक से 500 किलोग्राम, एक अन्य दुकान से 100 किलोग्राम तथा सेक्टर-5 हरौला क्षेत्र में स्थित जैन प्लास्टिक से 600 किलोग्राम प्लास्टिक सामग्री बरामद की गई। इस तरह कुल 1200 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक ज़ब्त की गई। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि फिर से इस प्रकार की सामग्री किसी भी प्रतिष्ठान में पाई गई, तो संबंधित दुकानदारों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
अभियान के दौरान आमजन को जागरूक भी किया गया। अधिकारियों ने लोगों को बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, बल्कि इससे गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। नोएडा प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि बाजार जाते समय कपड़े अथवा जूट के थैलों का प्रयोग करें और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से परहेज़ करें।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दो दिन तक लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया था, जिसमें हर दिन 500-500 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई थी। प्राधिकरण के अनुसार, यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।