Noida Metro की 44वीं बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले : सेक्टर 145 स्टेशन के नाम बदलने पर लगी मुहर
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (21 मई, 2025): नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NMRC) की 44वीं बोर्ड बैठक 21 मई 2025 को आयोजित हुई, जिसमें शहरवासियों से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता NMRC के चेयरमैन और केंद्रीय शहरी मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने की। इसमें NMRC के एमडी, सीईओ नोएडा प्राधिकरण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मेट्रो से जुड़े आगामी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई:
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली और दूसरी तिमाही की आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट को मंजूरी।
साल 2025-26 के लिए एनएमआरसी का वार्षिक बजट पास।
अगस्त 2023 से नवंबर 2024 तक की CAG ट्रांजेक्शन ऑडिट रिपोर्ट का अवलोकन किया गया।
अगले एक साल के लिए नए आंतरिक ऑडिटर की नियुक्ति को हरी झंडी।
सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के नामकरण अधिकार (Naming Rights) को स्वीकृति।
इन फैसलों को ना सिर्फ़ मेट्रो संचालन में पारदर्शिता और कुशलता बढ़ाने वाला माना जा रहा है, बल्कि सेक्टर-145 स्टेशन का नया नाम आने वाले समय में शहर की पहचान का हिस्सा भी बन सकता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।