गौतमबुद्ध नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश समेत 7 गिरफ्तार
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (20 मई 2025): गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट अंतर्गत थाना बिसरख पुलिस ने सीआरटी व सीडीटी टीमों के साथ मिलकर एक अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस मुठभेड़ में दो 25-25 हजार के इनामी बदमाशों सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूटी गई स्कॉर्पियो व XUV-500 कार, आईफोन, नकदी और भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
लगातार कर रहे थे वारदातें
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया गिरफ्तार किए गए बदमाश एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के विभिन्न जनपदों में हत्या, लूट, डकैती, वाहन चोरी व चैन स्नैचिंग जैसी दर्जनों वारदातों में फरार चल रहे थे। यह गिरोह लग्जरी कारों से घूमकर सुनसान स्थानों पर लोगों को लूटता था। हाल ही में इन्होंने गुरुग्राम से XUV-500 और नोएडा से स्कॉर्पियो कार लूटी थी। बिसरख क्षेत्र में महिलाओं से चैन लूट की कई घटनाओं में भी इनका हाथ था।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गिरोह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग शुरू की, जहां तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में सात बदमाशों को दबोच लिया गया। चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
•पहली टीम ने राहुल देव चौधरी और रतन चोपड़ा को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इनके पास से लूटी गई स्कॉर्पियो, दो तमंचे और कारतूस मिले।
•दूसरी टीम ने राजन सिंह और गौरव शर्मा को पकड़ा, जिनके पास लूटी गई XUV-500, तमंचे और नकदी बरामद हुई।
•तीसरी टीम ने विराट, मोहित और भंवरराम को पकड़ा। इनके पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, एक आईफोन और तीन तमंचे बरामद हुए।
बदमाशों का आपराधिक इतिहास
मुख्य आरोपी राहुल देव चौधरी पर हत्या, डकैती, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 25 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रतन चोपड़ा, राजन सिंह, गौरव शर्मा, मोहित आदि के खिलाफ भी दिल्ली, मथुरा, औरेया, मुरादाबाद, इटावा, कानपुर, नागौर व अन्य जिलों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई की सराहना
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने इस सराहनीय कार्य के लिए थाना बिसरख पुलिस और स्पेशल टीमों को बधाई दी है। यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ती लूट व स्नैचिंग की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
बरामद माल
•स्कॉर्पियो कार (UP16EP9030)
•XUV-500 (HR26DR9150)
•घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर (UP79AT3278)
•आईफोन 16 प्रो (गोल्डन)
•7 अवैध तमंचे, दर्जनों कारतूस
•लूटी गई चैन की बिक्री से प्राप्त 11,000 रुपये नकद
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।