जेवर विधायक ने किया बायोगैस प्लांट का लोकार्पण, 15 ई-रिक्शा करेगी घर-घर जाकर कचरा संग्रह

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18 मई 2025): पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा और आधुनिक नगर प्रबंधन की दिशा में उत्तर प्रदेश के जेवर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी पहल की गई है। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी कि नगर पंचायत रबूपुरा में अब गौवंशों के गोबर से बिजली बनाई जाएगी और उसी बिजली से गौशाला रोशन होगी।

 

गोबर से बनी बायोगैस से होगा बिजली उत्पादन

विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रबूपुरा की गौशाला में स्थापित बायोगैस प्लांट से 10 किलोवाट (kW) बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है। यह परियोजना HCL Technologies Limited के सहयोग से क्रियान्वित की गई है। विधायक ने इसे एक सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि अब गायों के गोबर से निर्मित बायोगैस का प्रयोग बिजली उत्पादन में होगा, जिससे गौशाला की ऊर्जा आवश्यकताएं पूरी की जाएंगी।

बायोगैस प्लांट का उद्घाटन शांति देवी कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया, जिससे कार्यक्रम में सामाजिक भागीदारी और जनजागरूकता का संदेश भी गया।

ई-रिक्शा से होगी नगर की सफाई व्यवस्था और सुदृढ़

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने नगर पंचायत रबूपुरा में 15 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ई-रिक्शा के माध्यम से अब नगर में तैनात सफाईकर्मी हर रोज़ घरों, दुकानों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों से कचरा एकत्र करेंगे और उसे नगर पंचायत के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र तक पहुँचाएंगे। इस व्यवस्था से सफाई कार्य अधिक व्यवस्थित, आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल हो सकेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।